हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो सकते हैं हसरंगा
यह श्रीलंका की विश्व कप संभावनाओं के लिए बड़ा झटका होगा

श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। उन्हें ग्रेड 3 हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सर्जरी से भी गुज़रना पड़ सकता है।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ दुश्मांता चमीरा और स्पिनर महीश थीक्षणा भी चोट के बाद वापसी की राह पर हैं। हालांकि माना जा रहा है कि विश्व कप में उनकी भी भूमिका सीमित होगी।
श्रीलंका क्रिकेट मेडिकल कमेटी के प्रमुख अर्जुन डीसिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से बताया, "मुझे नहीं लगता कि वनिंदु विश्व कप तक फ़िट हो पाएंगे।"
हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि विश्व कप के दूसरे हिस्से के लिए चयनकर्ता उन्हें दल में बनाए रखे और उम्मीद करें कि वह राउंड रॉबिन के आख़िरी कुछ मुक़ाबलों तक फ़िट हो जाएं। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि इसमें बहुत जोखिम है।
वहीं छाती की चोट से जूझ रहे चमीरा ने नेट्स पर गेंदबाज़ी शुरू कर दी है। हालांकि एशिया कप के दौरान अपना हैमस्ट्रिंग खिंचा बैठे थीक्षणा अभी भी रिहैब पर हैं। एशिया कप से चोट के कारण बाहर रहे तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा अब पूरी तरह फ़िट हो चुके हैं।
ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंकाई संवाददाता हैं. @afidelf
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.