बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से हसरंगा सस्पेंड
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे के दौरान अपने बर्ताव के लिए हसरंगा को दंडित किया गया है

श्रीलंका ने वनिंदु हसरंगा के टेस्ट संन्यास वापस लेने की घोषणा की ही थी कि ICC ने स्पिन गेंदबाज़ पर कार्रवाई कर दी। ICC द्वारा की गई कार्रवाई का मतलब है कि हसरंगा अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
हसरंगा को प्लेयर कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जोकि अंपायर के फ़ैसले से असहमति जताने से संबंधित है।
ICC ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह घटना तीसरे वनडे में 37वें ओवर के दौरान हुई थी जब हसरंगा ने ऑनफ़ील्ड अंपायर के हाथ से कैप छीन ली थी और अंपायरिंग का उपहास भी उड़ाया था।
इस बर्ताव के लिए उनके ऊपर 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस कटौती का जुर्माना लगाया गया था और उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक भी जुड़ गए थे। इसके चलते हसरंगा के खाते में कुल आठ डिमेरिट अंक हो गए और प्रावधान के अनुसार ऐसी स्थिति में खिलाड़ी दो टेस्ट, चार वनडे या चार टी20 नहीं खेल सकता। अगर हसरंगा ने टेस्ट संन्यास वापस नहीं लिया होता तब उन्हें टी20 विश्व कप में श्रीलंका के पहले चार मैच खेलने से वंचित रहना पड़ता।
हसरंगा के अलावा श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस पर भी 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक भी जुड़ गए हैं। उन्होंने तीसरे वनडे की समाप्ति के बाद हाथ मिलाने के दौरान अंपायरों को भला बुरा कहा था। मेंडिस और हसरंगा दोनों ने ही मैच रेफ़री के सामने अपनी ग़लती स्वीकार की।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से होने वाली है। बांग्लादेश की टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। अंगूठा टूटने के कारण मुश्फ़िक़ुर रहीम भी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2-1 से टी20 श्रृंखला में शिकस्त दी थी जबकि वनडे में बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए इसी अंतर से श्रीलंका को हरा दिया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.