Features

आंक़ड़े : लीड्स टेस्ट में फिर दिखी बैज़बॉल की झलक

ब्रूक बने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़

251 रनों के लक्ष्य में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगा  AFP/Getty Images

1 ऐसा इससे पहले सिर्फ़ एक बार हुआ है, जब किसी ऐशेज़ सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता हो। तब 1891-92 के इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा हुआ था। हालांकि वह सीरीज़ सिर्फ़ तीन मैचों का था।

Loading ...

5.08 लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड का रन रेट 5.08 रहा, जो कि 250+ के चेज़ में पांचवां सर्वाधिक रन रेट है। टेस्ट क्रिकेट में 250+ के सबसे तेज़ छह रन चेज़ में चार बार इंग्लैंड का नाम है और यह चारों बार कारनामा इंग्लैंड की हालिया बेन स्टोक्स की टीम ने किया है।

5 जून 2022 से इंग्लैंड ने पांच बार 250+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इस दौरान उन्हें 250+ के लक्ष्य का पीछा करने में सिर्फ़ दो बार ही हार का सामना करना पड़ा है। इस अवधि के दौरान अन्य टेस्ट टीमें 15 में से सिर्फ़ तीन बार ही 250+ के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर पाई हैं।

2019 इससे पहले 2019 में ऐसा हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के साथ ही मैच भी हारा हो। तब भी ऐसा हेडिंग्ली में ही हुआ था। इन दोनों टेस्ट मैचों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 11 टेस्ट मैचों में टॉस हारे लेकिन 10 में जीत हासिल की। इस दौरान सिर्फ़ एक मैच ड्रॉ रहा।

1058 हैरी ब्रूक के 1000 टेस्ट रन पूरे हो गए हैं और उन्होंने इसके लिए सिर्फ़ 1058 गेंदें ली। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 1140 गेंदों में अपने पहले 1000 टेस्ट रन बनाए थे। पिछले लॉर्ड्स टेस्ट में 1000 रन पूरा करने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने ऐसा करने में 1168 गेंदें खेली।

 ESPNcricinfo Ltd

17 ब्रूक ने 1000 रन पूरा करने के लिए 17 पारियां लीं, जो कि इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ है। हरबर्ट सटक्लिफ़ ने इसके लिए 12 और लेन हटन ने 16 पारियां ली थी। गैरी बैलेंस ने यहां तक पहुंचने के लिए 17 पारियां लीं।

59 इस सफल रन चेज़ में ब्रूक और क्रिस वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। यह इस पारी की एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी थी। पिछले 40 सालों में यह सिर्फ़ ऐसा दूसरा मौक़ा था।

Harry BrookAustraliaEnglandEngland vs AustraliaThe Ashes

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं