हाइनरिक क्लासन पारिवारिक कारणों से CPL 2024 से हटे
सेंट लूसिया किंग्स ने उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के टिम साइफ़र्ट को चुना

हाइनरिक क्लासन पारिवारिक कारणों से गुरुवार से शुरू होने वाली आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL) सीज़न का हिस्सा नहीं होगे। साउथ अफ़्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ दुनिया के बेहतरीन विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं, ख़ास तौर से धीमी गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़। सेंट लूसिया किंग्स के लिए यह बड़ा झटका है, जिन्होंने जून में उनको साइन किया था।
पिछले सीज़न अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर में पहुंचने वाली किंग्स ने क्लासन की जगह न्यूज़ीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ टिम साइफ़र्ट को चुना है। वह 2020 में ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के लिए खेले थे, जिन्होंने उस सीज़न ख़िताब जीता था।
क्लासन 2022 में गयाना एमज़ोन वॉरियर्स का हिस्सा थे, लेकिन यह उस समय से पहले की बात है जब सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने नाम बनाया। उन्होंने तब पांच मैचों में 137 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। तब से इन दो सालों में उन्होंने क्लब और देश के लिए कुल 82 टी20आई खेले हैं, जहां पर उन्होंने 169 के स्ट्राइक रेट से 2293 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
वहीं नाइटराइडर्स ने अमेरिका के एंड्रिया गौस को अस्थायी विकल्प के तौर पर चुना है। 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक रन बनाने वालों में सातवें स्थान पर रहे थे, वह ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के सब होंगे, जिनके नाइटराइडर्स के पहले चार मैचों के बाद जुड़ने की संभावना है।
5 सितंबर को क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के पुरस्कार कार्यक्रम में रहने की वजह से डेविड मिलर और केशव महाराज भी बारबेडोस रॉयल्स के लिए पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। उन्होंने श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनित वेल्लालगे और वेस्टइंडीज के शमराह ब्रूक्स को शामिल किया है।
सिकंदर रज़ा ने भी चोट की वजह से इस सीज़न से अपना नाम वापस लिया है। ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने ट्विट करके यह जानकारी दी। सेंट किट्स एंड नेविस ने अभी उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.