News

विलियमसन का वो कैच नहीं बदल पाया मैच के हालात

पहली 22 गेंद में केन ने 21 रन जोड़े और अगली 48 गेंद में 85 रन

विलियमसन की पारी के कारण न्यूज़ीलैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया  Getty Images

केन विलियमसन 48 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी के साथ न्यूज़ीलैंड की पारी के स्टार थे, लेकिन उनकी पारी 22 गेंदों में 21 रन के निजी स्कोर पर समाप्त हो जाती अगर जॉश हेज़लवुड ने फ़ाइन लेग पर एक आसान सा कैच पकड़ लिया होता। हेज़लवुड ने उस कैच को छोड़ दिया और गेंद गेंद चार रनों के लिए चली गई। इसके बाद विलियमसन ने लगातार आक्रामक शॉट्स लगाए और अपनी पारी की अंतिम 27 गेंदों में 64 रन बनाए।

Loading ...

लक इंडेक्स के अनुसार, हेज़लवुड के छूटे हुए कैच के कारण ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों का घाटा हुआ, यदि विलियमसन को तब आउट किया गया होता, तो न्यूज़ीलैंड की यह पारी 172 के बजाय 144 पर समाप्त हो जाती।

अगर यह कैच पकड़ लिया जाता तो मिचेल स्टार्क भी काफ़ी खुश होते क्योंकि जब यह कैच ड्रॉप हुआ उससे पहले स्टार्क ने विलियमसन को दो गेंदों में केवल तीन रन दिए थे, लेकिन अंत में विलियमसन ने स्टार्क की 12 गेंदों पर 39 रन जोड़े।

Kane WilliamsonNew ZealandAustraliaNew Zealand vs AustraliaICC Men's T20 World Cup

एस राजेश ESPNcricinfo से स्टेट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।