News

केपटाउन टेस्ट से बाहर हुए बवूमा

डीन एल्गर करेंगे आख़िरी टेस्ट में कप्तानी, बवूमा की जगह ज़ुबैर हम्ज़ा दल में शामिल

फ़ाइनल फ़्रंटियर फ़तह करने का सपना क्यों रहा अधूरा ?

फ़ाइनल फ़्रंटियर फ़तह करने का सपना क्यों रहा अधूरा ?

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की सेंचुरियन टेस्ट में हार का विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ

साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बवूमा को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था जिसके चलते वह मैच में अधिकतर समय मैदान से बाहर ही रहे थे। बवूमा की अनुपस्थिति में डीन एल्गर ने टीम की कप्तानी की थी। एल्गर ही अगले टेस्ट मैच में साउथ अफ़्रीका की कप्तानी करेंगे और यह उनके करियर का अंतिम मैच भी होगा।

Loading ...

बवूमा सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र के 20वें ओवर में चोटिल हो गए थे। वह गेंद को चेज़ कर रहे थे इसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने अपने औपचारिक बयान में यही कहा था कि मैच में आगे बवूमा के खेलने पर अंतिम निर्णय डेली मेडिकल चेकअप के बाद ही लिया जाएगा।

हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से यह नहीं बताया गया कि बवूमा बल्लेबाज़ी करेंगे या नहीं। नियमों के मुताबिक़ वह मैदान से बाहर बिताए गए समय पूरा होने या पांचवें विकेट के गिर जाने के बाद ही बल्लेबाज़ी कर सकते थे।

साउथ अफ़्रीका के टेस्ट कोच शुक्री कॉनराड ने इस बात की पुष्टि की कि बवूमा बल्लेबाज़ी करने के लिए शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं थे लेकिन टीम इसे तब तक सार्वजनिक नहीं करना चाहती थी जब तक कि बवूमा के बल्लेबाज़ी करने की नौबत आए।

बवूमा को विश्व कप के दौरान भी मांशपेशी में ही खिंचाव आया था लेकिन इसके बाद वह भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला भी नहीं खेले थे। बवूमा की जगह ज़ुबैर हम्ज़ा को साउथ अफ़्रीका के दल में शामिल किया गया है।

Temba BavumaDean ElgarZubayr HamzaSouth Africa vs IndiaIndia tour of South Africa

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं।