अब हैदराबाद क्रिकेट संघ ने विश्व कप कार्यक्रम को बदलने की मांग की
एचसीए को 9 अक्तूबर और 10 अक्तूबर को लगातार मैच आयोजित करने हैं और उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने पर चिंता जताई है

2023 विश्व कप की टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ दिन पहले हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी है, क्योंकि उन्होंने 9 और 10 अक्तूबर को लगातार मैच आयोजित कराने पर चिंंता जताई है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि शनिवार को एचसीए ने बीसीसीआई को सतर्क करते हुए कहा है कि हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल बताया है। 9 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड्स और 10 अक्तूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुक़ाबले होने हैं। पता चला है कि बीसीसीआई ने एचसीए से मामले को देखने और उसके बाद जवाब देने की बात की है।
एचसीए ने यह चिंता उस समय जताई है जब विश्व कप के पहले बैच के टिकट बिकने शुरू होने में पांच दिन बचे हैं। आईसीसी ने विश्व कप के लिए जो कार्यक्रम दोबारा जारी किया उसमें नौ मैच की तिथि बदली गई हैं, जिसमें अहमदाबाद में होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी शामिल है जो 15 अक्तूबर की जगह अब 14 अक्तूबर को होगा। लेकिन इसके परिणाम स्वरूप पाकिस्तान का हैदराबाद में श्रीलंका में होने वाला मैच 12 की जगह 10 अक्तूबर को खिसका दिया गया। यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोबारा कार्यक्रम बनाने से पहले बीसीसीआई ने एचसीए से बात की थी या नहीं।
एचसीए प्रशासकों को भी लगता है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चार टीमों को अभ्यास कराना आसान नहीं होगा। श्रीलंका की टीम 7 अक्तूबर को दिल्ली में साउथ अफ़्रीका से डे-नाइट मैच खेलने के बाद हैदराबाद में 8 अक्तूबर को पहुंचेगी। वहीं पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम हैदराबाद से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, दोनों आपस में 6 अक्तूबर को खेलेंगी और अपने दूसरे ग्रुप मैच के लिए यहींं पर रूकेंगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में उद्घाटन मुक़ाबला खेलने के बाद यहां पर पहुंचेगी।
पता चला है कि अगर बीसीसीआई कार्यक्रम बदलने में क़ामयाब नहीं होता है तो एचसीए निजी सुरक्षा लगाने की कोशिश करेगा।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.