News

ICC ने की पुष्‍ट‍ि, टी20 विश्‍व कप 2024 की समीक्षा करेगी

महिला टी20 विश्‍व कप 2030 में 16 टीमों तक बढ़ाने की भी हुई घोषणा

टी20 विश्‍व कप 2024 की समीक्षा करेगा ICC  ICC/Getty Images

ICC ने पुष्टि की है कि बोर्ड के तीन सदस्‍य रोगर टवोस, लॉसन नाइडू और इमरान ख्‍़वाजा टी20 विश्‍व कप 2024 का रिव्‍यू करेंगे और अपनी रिपोर्ट साल के अंत तक सब्मिट करेंगे।

Loading ...

ESPNcricinfo पहले बताया था कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण और कैरेबियन चरण के आयोजन पर ख़र्च की सीमा की जांच की गई थी। रिव्‍यू पैनल बनाने की घोषणा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक कोलंबो में हुई ICC की वार्षिक सभा में लिया गया, जहां पर 108 सदस्‍य मौजूद थे।

ICC ने साथ ही 2030 में होने वाले महिला टी20 विश्‍व कप में 16 टीमों तक बढ़ाने का भी फ़ैसला किया है। 2009 के पहले एडिशन में आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था। 2016 में यह नंबर 10 तक पहुंच गया था। बांग्‍लादेश में अक्‍तूबर में होने वाले 2024 टी20 विश्‍व कप में भी 10 टीम हिस्‍सा लेंगी। 2026 टी20 विश्‍व कप में यह नंबर 12 तक पहुंचेगा और इसकी क्‍वालिफ़‍िकेशन की अंतिम तारीख़ 31 अक्‍तूबर 2024 रखी गई है।

20206 पुरुष टी20 विश्‍व कप के लिए आठ रीजनल क्‍वाल‍िफ़ाई स्‍थान रखे गए हैं, जिसमें दो-दो टीम अफ़्रीका और यूरोप, एक टीम अमेरिकाज और तीन टीम एशिया और ईस्‍ट एशिया पैसेफ़‍िक से ली जाएंगी। इससे पहले एशिया के पास दो स्‍थान और ईस्‍ट एशिया पैसेफ़‍िक के पास एक स्‍थान था।

ICC ने यह भी पुष्टि की है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका (USA) क्रिकेट और चिली क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर नोटिस दिया गया है क्योंकि दोनों बोर्ड ICC सदस्यता मानदंड का अनुपालन नहीं करते हैं। उनके पास सुधार करने के लिए 12 महीने हैं।

ICC ने एक विज्ञप्ति में कहा, "किसी भी सदस्य को उद्देश्य के लिए विस्तृत शासन और प्रशासनिक संरचना और प्रणालियों के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है। ICC अमेरिका कार्यालय क्रिकेट चिली के साथ काम करेगा ताकि उनके गैर-अनुपालन को दूर करने में उनका समर्थन किया जा सके। बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ कि USA क्रिकेट के अनुपालन रोडमैप की देखरेख और निगरानी के लिए बोर्ड और प्रबंधन प्रतिनिधियों की एक सामान समिति गठित की जाएगी और ICC बोर्ड लगातार गैर-अनुपालन के लिए सदस्य को निलंबित या निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।"

ChileUnited States of America