Report

थ्री-प्वाइंट रिपोर्ट: शाहीन-वसीम की गेंदबाज़ी और शफ़ीक़-फ़ख़र की ओपनिंग से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पीटा

वापसी करते हुए फ़ख़र ज़मान ने खेली 81 रनों की शानदार पारी, शफ़ीक़ ने भी बनाए 68 रन

मोहम्मद वसीम ने समेटी थी बांग्लादेश की पारी  Alex Davidson/Getty Images

पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवरो में केवल 204 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Loading ...

कौन रहे इस मैच के हीरो?

इस मैच के हीरो पाकिस्तानी गेंदबाज़ रहे, जिनमें ख़ास तौर से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाज़ी की। शाहीन ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया था। इसके बाद पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में उन्होंने दूसरा विकेट चटकाया। पावरप्ले में लंबे समय बाद शाहीन पुरानी लय में नजर आए। कुल मिलाकर उन्होंने नौ ओवर में एक मेडेन सहित केवल 23 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए। वसीम ने 8.1 ओवर में एक मेडेन सहित 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। वसीम ने पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग का अच्छा नमूना पेश किया था।

क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट रहा?

मैच में मुख्य रूप से दो टर्निंग प्वाइंट रहे। इनमें से पहला पावरप्ले में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी रही जिसने बांग्लादेश को कुछ समझने का मौका नहीं दिया। बीच के ओवरों में जब बांग्लादेश की पारी संभलती नज़र आई तो वसीम ने रिवर्स स्विंग के दम पर उन्हें काफ़ी जल्दी समेट दिया। पाकिस्तान की पारी में तीसरी गेंद पर ही अब्दुल्लाह शफ़ीक को रन आउट करने का मौका आया था, लेकिन बांग्लादेश ने वो गंवा दिया। अगर ये रन आउट हुआ होता तो शायद बांग्लादेश कुछ लड़ाई कर पाती। इसके बाद शफ़ीक ने 68 और फ़ख़र ज़मान ने 81 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को आसान जीत की राह दिखा दी।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस मैच में हार के साथ ही अब बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो चुके हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने बड़ी जीत हासिल करने के साथ अपना रन-रेट भी सुधारा है। रन-रेट में सुधार आने के साथ ही उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद अब भी जिंदा है।

Shaheen Shah AfridiBangladeshPakistan