News

बुखार की चपेट में आए पाकिस्तानी खिलाड़ी

मंगलवार को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया

पाकिस्तान को अपना अगला मैच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना है  AFP/Getty Images

पाकिस्तान का खेमा वायरल की चपेट में आ गया है। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को फ्लू और तेज़ बुखार हो गया है। बीमार होने के चलते पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया।

Loading ...

अब्दुल्लाह शफ़ीक़ बुखार से पीड़ित होने के चलते इस समय अपने कमरे में क्वारेंटाइन हैं। जबकि शाहीन शाह अफ़रीदी, सऊद शकील और ज़मान ख़ान भी वायरल की चपेट में आ गए हैं।

अहमदाबाद में जब पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेला था तब उस्मान मीर भी वायरल की चपेट में थे। हालांकि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अगले मुक़ाबले से पहले शाहीन के फ़िट होने की उम्मीद है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला कि बुखार की चपेट में किसी भी खिलाड़ी को डेंगू के लक्षण नहीं हैं।

पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ दिनों में कुछ खिलाड़ी बुखार की चपेट में आ गए थे लेकिन अधिकतर खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं। हालांकि जो खिलाड़ी अभी भी रिकवर हो रहे हैं उन्हें मेडिकल पैनल की निगरानी में रखा गया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे जिसके चलते उन्हें भारत के पहले दो मैच खेलने से वंचित रहना पड़ा। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को भी पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। हालांकि वह मुक़ाबले के लिए फ़िट हो गए थे।

रविवार को पाकिस्तान की टीम बेंगलुरु पहुंच गई थी। पाकिस्तान को अपने अगले दो मुक़ाबले उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने हैं।

Abdullah ShafiqueShaheen Shah AfridiPakistanAustralia

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं।