News

पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ हुए श्रीलंकाई विश्व कप दल में शामिल

चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना की जगह लेंगे

मैथ्यूज़ ने 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेला है  AFP

श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना की जगह श्रीलंका के विश्व कप दल में शामिल किया गया है। पथिराना को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी और वह नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैचों में नहीं खेले थे।

Loading ...

मैथ्यूज़ को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच से पहले रिज़र्व के रूप में श्रीलंकाई दल से जोड़ा गया था। उनके साथ दुश्मांता चमीरा भी दल में रिजर्व के रूप में आए थे। पूर्व कप्तान मैथ्यूज़ (36) ने आख़िरी बार जून में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ कोई वनडे मैच खेला था। उनके पास 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेलने का अनुभव है। 2015 में तो वह टीम के कप्तान थे।

इससे पहले श्रीलंका अपने कप्तान दसून शानका को चोट के कारण खो चुका है। उनकी जगह चमिका करुणारत्ने टीम में आए थे, जबकि कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया गया। वहीं विश्व कप से ठीक पहले उन्हें अपने प्रमुख ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को चोट के कारण खोना पड़ा था।

अपने पहले तीन मैचों में हार के बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को लखनऊ में पांच विकेट से हराया था और अब वह टूर्नामेंट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। 10 टीमों की अंक तालिका में वह फ़िलहाल 9वें स्थान पर हैं। श्रीलंका का अगला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गुरूवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Angelo MathewsMatheesha PathiranaSri LankaICC Cricket World Cup