आंकड़े - लगातार तीन वनडे मैचों में 350 से ज़्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी ने और भी कई आकर्षक रिकॉर्ड बनाए

20 - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने धर्मशाला में कुल 20 सिक्सर लगाए। वनडे के किसी एक पारी में यह उनके द्वारा लगाया गया सबसे अधिक सिक्सर है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भारत के ख़िलाफ़ और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इसी विश्व कप में 19 सिक्सर लगाए थे। इसके अलावा वनडे में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच में सबसे अधिक सिक्सर लगाने के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गया है।
388 - ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कुल 388 रन बनाए। वनडे विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2007 विश्व कप में 348 रन बने थे। साथ ही पुरूष वनडे में यह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
3 - ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार तीन वनडे में 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
59 - ट्रैविस हेड ने अपना शतक पूरा करने में 59 गेंद लिए। यह विश्व कप में किसी भी सलामी बल्लेबाज़ के द्वारा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। इसके अलावा अपने डेब्यू विश्व कप मैच में यह किसी भी बल्लेबाज़ के द्वारा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था। उन्होंने 81 गेंदों में अपने पहले विश्व कप मैच में शतक बनाया था।
1 - हेड का 59 गेंदों में बनाया गया शतक पुरुषों के वनडे में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ के द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज़ शतक है। 2019 में थिसारा परेरा का 57 गेंदों में शतक उनके ख़िलाफ़ सबसे तेज़ शतक है, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 2018 में 58 गेंदों में शतक लगाया था। पुरुषों के वनडे विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आज का शतक भी सबसे तेज़ शतक था।
25 - हेड को अपने अर्धशतक के लिए कुल 25 गेंदों का सामना करना पड़ा, जो पुरुषों के वनडे विश्व कप में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ अर्धशतक है। इस श्रेणी में पिछला सबसे तेज़ अर्धशतक रिकॉर्ड राइली रूसो का था - 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
118 - पहले 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 118 रन बनाए। यह पहले 10 ओवरों में 1999 के विश्व कप के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज़ है, उन्होंने 2003 विश्व कप में कनाडा के ख़िलाफ़ 119 रन बनाए थे। इसके अलावा वनडे के किसी पारी में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहले 10 ओवरों में 100 रन से ज़्यादा ख़र्च किए हैं।
10 - पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने कुल 10 सिक्सर लगाए। जहां तक गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध है, यह किसी भी वनडे पारी के पहले 10 ओवरों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक सिक्सर है। 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले 10 ओवरों में 10 सिक्सर लगाए थे।
1 - न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हेड और वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 30 गेंदों से कम लिया। इससे पहले वनडे में ऐसा सिर्फ़ एक बार हुआ है कि दो ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने 30 से कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हो। इसी साल की शुरुआत में मिचेल मार्श और हेड ने क्रमश: 28 और 29 गेंदों में भारत के ख़िलाफ़ अर्धशतक पूरा किया था।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.