Report

थ्री-प्वाइंट रिपोर्ट: रचिन-नीशम पर भारी पड़े हेड-कमिंस, 771 रनों के थ्रिलर में आखिरी गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया

कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए

ऑस्ट्रेलिया ने आख़िरी गेंद पर जीता रोमांचक मुक़ाबला  Associated Press

ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में खेले गए विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया है। हाई-स्कोरिंग रहे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 388 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी दमदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन 383/9 का स्कोर ही बना सके।

Loading ...

कौन रहे इस मैच के हीरो?

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच के हीरो ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए इस विश्व कप के अपने पहले मैच में ही शतक लगाया। हेड ने 25 गेंदों में अर्धशतक और 57 गेंदों में शतक पूरा किया था। डेविड वॉर्नर (81) के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े थे। पहले 10 ओवरों में ही इन दोनों ने 118 रन जोड़ दिए थे। रचिन रविंद्र भले ही न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्हें भी इस मैच का हीरो माना जाएगा। 23 वर्षीय रचिन ने 89 गेंदों में 116 रनों की आकर्षक पारी खेली और अपनी टीम को लगातार मैच में बनाए रखा था।

क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट रहा?

न्यूजीलैंड ने हेड को शुरुआत में मौके दिए थे। मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स दोनों से ही उनका कैच छूटा था और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अंत के ओवरों में पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रनों की एक धुंआधार पारी खेली थी जिसने मैच में काफी बड़ा अंतर पैदा किया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन जब तक क्रीज़ पर थे मैच न्यूजीलैंड की पकड़ से बाहर नहीं हुआ था। हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद जेम्स नीशम ने आखिरी गेंद से पहले तक न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा था। नीशम का रन आउट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। 39 गेंदों में 58 रन बनाने वाले नीशम जिस लय में थे उसमें अगर वह रन आउट नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतना बेहद कठिन था।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत हासिल करते हुए शानदार वापसी की है। आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर उनकी स्थिति काफ़ी मजबूत हो गई है। उनकी इस जीत ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों की उम्मीदों को भी झटका दिया है। न्यूजीलैंड लगातार दूसरी हार झेलने के बावजूद तीसरे स्थान पर है।

Travis HeadNew ZealandAustralia