पैट कमिंस को यह विश्व कप ज़िंदगी भर याद रहेगा
कमिंस के लिए यह पूरा साल ही अविश्वसनीय रहा है

ऑस्ट्रेलिया और पैट कमिंस के लिए यह साल जितना ख़राब शुरू हुआ उसका अंत उनके लिए उतना ही यादगार रहा। यह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हार से शुरू तो हुआ लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता भी बना और वनडे विश्व कप की ट्रॉफ़ी भी उसने अपने नाम की।
कमिंस ने मैच के बाद कहा, "यह अविश्वसनीय है, एक वनडे विश्व कप जीतना बेहद ख़ास है, ख़ास तौर पर भारत में ऐसे क्राउड के सामने। यह साल हमारे लिए बेहद ही अच्छा रहा है और यही वो पल हैं जो आप अपनी ज़िंदगी भर याद रखेंगे। यह चार साल में एक बार आता है और अगर आप का करियर 10 साल लंबा भी रहता है तब भी आपको सिर्फ़ दो ही अवसर मिलते हैं।"
कमिंस ने मैच से पहले भी कहा था कि उनके लिए इतने बड़े क्राउड को शांत करने से अधिक कुछ नहीं हो सकता और मैच के दौरान उनकी टीम ने बिल्कुल वैसा ही किया। पावरप्ले में भारत की आक्रामक शुरुआत के बाद उनके गेंदबाज़ों ने भारतीय पारी पर ब्रेक लगाया और उन्हें सिर्फ़ 240 के स्कोर तक रोक दिया। पावरप्ले के बाद भारतीय पारी में सिर्फ़ चार चौके ही लग पाए। यहां तक कि अकेले ट्रैविस हेड ने भारतीय पारी की तुलना में तीन ज़्यादा बाउंड्री लगा दिए और हर एक बाउंड्री पर 90 हज़ार का क्राउड शांत हो जा रहा था।
कमिंस मैच से पहले नर्वस थे लेकिन मैच शुरू होते ही उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू पा लिया। गेंद के साथ अब तक उनके लिए यह टूर्नामेंट अच्छा साबित नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने फ़ाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाए रखा था। 29वें ओवर में विराट कोहली को आउट करने के बाद मैदान में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया था।
विश्व कप योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम निर्भीकता के साथ यह टूर्नामेंट खेलना चाहते थे। ट्रैविस हेड की चोट के बाद हमें लगा था कि उनके लिए विश्व कप के दरवाज़े बंद हो गए हैं। लेकिन अंत में हमने तय किया कि हम उनके चोट से उबरने का इंतज़ार करेंगे।"
विश्व कप शुरू होने से पहले कमिंस ने नवंबर 2022 से सिर्फ़ दो और नवंबर 2020 से सिर्फ़ आठ वनडे ही खेले थे। वनडे के भविष्य को लेकर अहमदाबाद में मंगलवार को होने वाली आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में चर्चा होने वाली है। हालांकि किसी ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना कम ही है। लेकिन कमिंस ने भी माना कि इस विश्व कप के दौरान उनका वनडे क्रिकेट के प्रति प्रेम जग गया।
कमिंस ने कहा, "शायद हम जीत गए इसलिए लेकिन इस विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार दोबारा जाग गया। विश्व कप का अपना एक सुनहरा इतिहास है इसलिए मुझे लगता है कि लंबे समय तक इसका वजूद रहेगा। पिछले कुछ महीनों में इससे जुड़ी कई अच्छी कहानियां हैं, कितने ही अच्छे मैच हुए हैं इसलिए मुझे लगता है कि इसके लिए जगह अभी भी बची हुई है।"
ओसमान समिउद्दीन ESPNcricinfo के सीनियर एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.