News

गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पंड्या, नहीं करेंगे गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग

चोट गंभीर होने पर यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, फ़िलहाल वह मैदान से बाहर हैं

हार्दिक की यह चोट भारत के लिए गंभीर साबित हो सकती है  ICC via Getty Images

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में अपनी ही गेंदबाज़ी के दौरान फ़ील्डिंग करते वक़्त हार्दिक पंड्या की एड़ी मुड़ गई और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। अगर यह चोट गंभीर होता है तो यह भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। यह घटना पारी के नौवें ओवर के दौरान हुई, जो हार्दिक के पहले ओवर की तीसरी गेंद थी।

Loading ...

इसके बाद भारत के फ़िजियो दौड़ते हुए मैदान पर आए और उन्होंने चोट पर कुछ काम किया। इसके बाद हार्दिक ने फिर से गेंदबाज़ी की कोशिश की, लेकिन वह काफ़ी दर्द में नज़र आ रहे थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर गए और विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया। वह अब इस मैच में गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग करते नहीं नज़र आएंगे। उन्हें स्कैन के लिए फ़िलहाल बाहर अस्पताल ले जाया गया है।

हार्दिक ने इस विश्व कप के पहले तीन मैचों में 16 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए हैं। वह भारत के छठे गेंदबाज़ी विकल्प हैं, जिसकी भारत को सबसे अधिक ज़रूरत थी। उन्हें अभी विश्व कप में बल्लेबाज़ी का उतना मौक़ा नहीं मिला है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में विशेषज्ञ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर से अधिक पंड्या पर विश्वास जताया है और शार्दुल ने सिर्फ़ 8 ओवर किए हैं। शार्दुल बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं, लेकिन शायद उन्हें नंबर सात से पहले भेजना उचित ना हो।

इसलिए भारत उम्मीद करेगा कि हार्दिक की यह चोट गंभीर ना हो, नहीं तो उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाना पड़ सकता है। फिर उनके पास एकादश में अतिरिक्त गेंदबाज़ भी नहीं बचेगा।

Hardik PandyaBangladeshIndiaIndia vs BangladeshICC Cricket World Cup

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं