Features

रेटिंग्‍स : कोहली को मिले 10 अंक तो बुमराह ने भी आज किया कमाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच का लेखा-जोखा

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया  ICC/Getty Images

चार विश्‍व कप मुक़ाबले और चारों में मिल गई भारतीय टीम को जीत। अभी तक भारतीय टीम का विश्‍व कप अभियान शानदार रहा है। बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ पुणे में खेले गए मैच में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। विराट कोहली ने अपना एक और वनडे शतक पूरा किया, रोहित शर्मा ने अपने टैंपलेट पर बल्‍लेबाज़ी की तो शुभमन गिल भी बीमार होने के बाद अर्धशतक लगा गए। चलिए तो एक बार देख लेते हैं कि रेटिंग्‍स में किसको कितने अंक मिले हैा

Loading ...

क्‍या सही क्‍या ग़लत

सही की बात की जाए तो भला विराट कोहली के शतक से बेहतर क्‍या हो सकता है, जो वनडे करियर में 48 शतक तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल भी बीमार होने के बाद अर्धशतक लगाने में सफल रहे। रोहित तो अपनी लय में खेल ही रहे हैं और भारतीय स्पिनर सपाट पिचों पर कैसी गेंदबाज़ी करनी है वह अच्‍छी तरह से जानते हैं।

ग़लत की बात कही भी जाए तो बस यह है कि हार्दिक पंड्या जो अभी तक विश्‍व कप में पांचवें गेंदबाज़ की भूमिका निभा रहे थे वह आज चोटिल हो गए। उनके बारे में अपडेट तो कुछ समय बाद ही पता चलेगी लेकिन उनका गेंदबाज़ी नहीं करना भारत के लिए एक बड़ा नुक़सान ज़रूर था।

प्लेयर रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वश्रेष्ठ)

रोहित शर्मा, 8 : 2021 में यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हमारी बल्लेबाज़ी के टैंपलेट में बदलाव देखने को मिलेगा। रोहित पिछले 2022 टी20 विश्‍व कप में भी क़ामयाब नहीं हो पाए लेकिन क्‍या कमाल की शुरुआत रोहित अपनी टीम को दिला रहे हैं। वह खुलकर खेल रहे हैं अपने शॉट्स पर विश्‍वास कर रहे हैं जिसका फ़ायदा उन्‍हें मिल रहा है।

शुभमन गिल, 8.5 : गिल भी इस मैच में शानदार दिखे। उन्‍होंने दो कैच लपके जिससे उनको रेटिंग्‍स में आधा अंक रोहित से मिल गया लेकिन उनके शॉट्स में भी कलात्मकता साफ़ दिखाई दी। चाहे नासुम पर आगे निकलकर लगाए गए दो छक्‍के हों या बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ पर लगाए गए मिडऑन के बगल से आरामदायक दो बाउंड्री। हालांकि जब रनों और गेंद में इतना अंतर था तो इस तरह का आक्रामक शॉट शायद खेलने की ज़रूरत भी शुभमन को नहीं थी।

विराट कोहली, 10 : कोहली को चेज़ मास्‍टर क्‍यों कहा जाता है, यह उन्‍होंने एक बार फ‍िर दिखा दिया है। लेग स्‍टंप पर फुलर हो तो डीप मिडविकेट पर उनका पसंदीदा फ्लिक, ऑफ स्‍टंप के बार फुलर तो कमाल का उनका कवर ड्राइव लेकिन बाउंसर हो तो, इस पारी में उन्‍होंने दिखाया कि कैसे संयम बरता जाता है। हुक करना नहीं है और पुल को ज़मीन पर ही रखना है। यही वजह है कि कोहली ने विश्‍व कप में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है।

श्रेयस अय्यर, 6 : चौ‍थे नंबर पर श्रेयस ने विश्‍वास जताया है, लेकिन इस पारी में लगा कि जैसे वह मैच को जल्‍दी से ख़त्‍म करने को देख रहे थे। शुभमन की ही तरह वह डीप मिडविकेट पर शॉट खेलने गए और टाइम नहीं कर पाए जिसका ख़ामियाज़ा उन्‍हें अपने विकेट को गंवाकर देना पड़ा।

के एल राहुल, 7 : विकेट गिर गए हों और साथ में नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर कोहली हों तो कैसे राहुल पीछे रह सकते हैं। उन्‍होंने अपने ही टैंपरामेंट पर ही बल्‍लेबाज़ी की। उन्‍होंने लगातार कोहली को शतक बनाने के मौक़े दिए और उसमें क़ामयाब भी हुए। वैसे विकेट के पीछे महेदी हसन मिराज़ का वह कैच कैसे भुलाया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या, कोई अंक नहीं : हार्दिक को अपनी गेंदबाज़ी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एड़ी में चोट लग गई और वह फ‍िर पूरे मैच से बाहर रहे, ऐसे में उनको कोई अंक नहीं मिला है।

रवींद्र जाडेजा, 8 : विकेट सपाट था लेकिन जाडेजा उतने ही तैयार थे। वह जानते थे कि किस तरह से बल्‍लेबाज़ों को अपनी लेंथ पर फंसाया जा सकता है। वह इसमें अच्‍छी तरह से क़ामयाब हुए जब आगे की गेंद पर उन्‍होंने नाज़मुल हुसैन शांतो का विकेट निकाल लिया। इसके बाद उन्‍होंने लिटन दास को भी पवेलियन भेजकर दिखाया। वैसे बैकवर्ड प्‍वाइंट पर मुशफ़‍िक़ुर रहीम का विकेट भी कैसे भुलाया जा सकता है।

शार्दुल ठाकुर, 6 : शार्दुल को इस मैच में पूरे नौ ओवर करने को मिले क्‍योंकि हार्दिक चोटिल हो गए थे। उन्‍होंने मोहम्‍मद तौहीद का विकेट लिया और इस मैच में अपनी अच्‍छे से भूमिका भी निभाई। हालांकि वह थोड़े महंगे भी रहे।

कुलदीप यादव, 8.5 : मिला तो कुलदीप को तंज़‍िद हसन का एक ही विकेट लेकिन जिस लाइन और लेंथ पर उन्‍होंने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज़ों को फंसाए रखा उससे बांग्‍लादेश की पारी गियर नहीं बदल सकी। आज तो उन्‍होंने डीप पर फ़ील्डिंग भी कमाल की, जिससे भारतीय टीम को फ़ायदा ही पहुंचा।

जसप्रीत बुमराह, 9.5 : बुमराह जब लय में हों तो कैसे भला उनको रोका जा सकता है। वह लगातार हार्ड पिच पर हार्ड लेंथ करते दिखाई दिए लेकिन दूसरे स्‍पैल में आते ही उन्‍होंने विविधता पर विश्‍वास किया और मुशफ़‍िक़ुर का अहम विकेट लेकर दिखाया। इसके बाद डेथ ओवरों में बुमराह की यॉर्कर से सटीक क्‍या हो सकता है, इसका उदाहरण महमुदउल्‍लाह का यॉर्कर पर बोल्‍ड देख लीजिए।

मोहम्मद सिराज, 9 : मोहम्‍मद सिराज ने साफ़ तौर पर दिखाया है कि कैसे इस पिच पर हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी की जा सकती है। पहले उन्‍होंने मिराज़ को अपनी शॉर्ट लेंथ पर फ़ंसाया और उसके बाद नासुम का विकेट भी उन्‍होंने निकाला।

Virat KohliJasprit BumrahIndiaIndia vs BangladeshICC Cricket World Cup

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26