News

बाबर : आंकड़े टूटने के लिए ही बनते हैं

पाकिस्‍तान के भारत के ख़‍िलाफ़ 0-7 के हार-जीत के रिकॉर्ड से चिंतित नहीं हैं कप्‍तान

मैच के दौरान अपनी टीम से बात करते बाबर आज़म  ICC via Getty Images

अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच से एक दिन पहले जब बाबर आज़म पत्रकार वार्ता में आए तो वह चौंक गए थे। उनके चेहरे पर मंद मुस्‍कान थी जब प्रेस ऑफ़‍िसर ने घोषणा की कि शाहिद हाशमी सवाल पूछेंगे जो अब तक पाकिस्‍तान से यहां पर अकेले पत्रकार हैं।

Loading ...

हाशमी को मौक़ा मिला और उन्‍होंने सवाल पूछा कि बाबर और पाकिस्‍तान अब तक 7-0 के आंकड़े से परेशान हो चुके होंगे। यह टीवी, न्‍यूज़ चैनल, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर है कि पाकिस्‍तान भारत से 50 ओवर के वनडे विश्‍व कप में सात बार भिड़ा है और एक बार भी जीता नहीं है।

बाबर ने बल्‍लेबाज़ी की ही तरह माइक पर भी संयम बनाए रखा और कहा, "मुझे लगता है कि जो भी पहले हुआ उसके बारे में फोकस करने से कोई फ़ायदा नहीं है। मुझे लगता है कि हमें उस पर फ़ोकस करने की ज़रूरत है जो हमारे आगे है। ये सभी आंकड़े टूटने के लिए बनते हैं। हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। उस दिन कुछ भी हो सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी टीम ने पहले तीन मैचों में बहुत अच्छा किया है और आने वाले मैचों में भी इस मोमेंटम को बनाए रखेगी।"

सवाल रूके नहीं। रिपोर्टर ने पूछा कि क्रिकेटर्स का दबाव तो समझा जा सकता है लेकिन दोस्त और परिवार का क्या? क्या वे इसको एक बार पलटने की बात नहीं करते? बाबर ने मज़ा​किया अंदाज़ में कहा, "मुझे इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन जो भी कॉल आ रही हैं वह केवल टिकटों के लिए आ रही हैं।"

हालांकि, बाबर यह जानते हैं कि इस मैच के क्या मायने हैं। "भारत-बनाम पाकिस्तान बड़ा मैच है। मैंने जो लड़कों से कहा है वह यही है कि जीत के लिए सबकुछ झोंक दो। वह करते रहो जो आप कर रहे हो। अपने प्लान को लागू करो, विश्वास बनाए रखो, अहमदाबाद बड़ा स्टेडियम है, कई लोग आ रहे हैं और हमारे पास उनके सामने अच्छा करने का बहुत बड़ा मौक़ा है।"

इसलिए नहीं कि भारत एक बड़ी विरोधी टीम है, यह एक ऐसा मैच होने जा रहा है जहां पाकिस्‍तान की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक दर्शकों के सामने खेलेगी। यह हैदराबाद की तरह नहीं होगा जहां पर दर्शकों से उन्‍हें बहुत समर्थन मिला था। बाबर इसको एक मौक़े की तरह देखते हैं।

बाबर ने कहा, "यह दबाव नहीं है। हम पहले भी बड़ी संख्‍या में दर्शकों के सामने खेले हैं। एमसीजी और कई अन्य बड़े स्‍टेडियम हैं। हां, यह भी बड़ा स्‍टेडियम है। और हां अहमदाबाद भी पूरा नीला रहेगा। अगर पाकिस्‍तान प्रशंसकों को इज़ाजत दी गई तो वे भी हमारा समर्थन करेंगे। लेकिन जब हम हैदराबाद पहुंचे तो हमने कई पाकिस्‍तान टीम के समर्थक देखे। मैं यहां भी यही उम्‍मीद करता हूं और हमें इस मैच का इंतज़ार है।"

पिछले साल एमसीजी में लंबे समय बाद दोनों टीमों के बीच कांटे का विश्‍व कप मैच हुआ था, लेकिन नसीम शाह की अनुपस्थिति से यहां पर उम्‍मीदों को करारा झटका लगा है। हालांकि, बाबर ने शाहीन शाह अफ़रीदी का समर्थन किया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति को वह भर देंगे।

बाबर ने कहा, "बिल्‍कुल हम नसीम शाह को मिस करेंगे। जिस तरह से वह एशिया कप में गेंदबाज़ी कर रहा था वह काफ़ी प्रभावी था। वह युवा था और दिन प्रति दिन सुधार कर रहा था। एक टीम और एक कप्‍तान के तौर पर हम उसको बहुत मिस कर रहे हैं। जहां तक शाहीन की बात है तो वह हमारा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ है, वह चैंपियन है। मुझे विश्‍वास है कि वह बड़े मैच का गेंदबाज़ है। वह एक बड़ा प्रदर्शन देगा। यह मायने नहीं रखता है कि उसको पिछले एक या दो मैचों में विकेट नहीं मिले हैं। उन पर कोई सवाल नहीं हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है। उनको भी खु़द पर पूरा भरोसा है।"

टीमें अब अधिक पेशेवर हो गई हैं। पहले एक दूसरे से हार पर कप्‍तानी तक ख़त्‍म हो जाती थीं। बाबर से पूछा गया क्‍या यह इतिहास उनको डराता है।

बाबर ने कहा, "ना ही मुझे एक मैच के लिए कप्‍तानी मिली है और ना ही एक मैच की वजह से मेरी कप्‍तानी चली जाएगी। अल्‍लाह ने जो भी मेरे लिए ल‍िखा है मुझे वह मिलेगा। हम बस प्‍लान को साधारण रखने की कोशिश करेंगे, सबसे अधिक हम अनुभव का लुत्‍फ़ उठाएंगे।"

Babar AzamPakistanIndia vs PakistanICC Cricket World CupICC Men's T20 World Cup

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।