आंकड़े झूठ नहीं बोलते: भारत को ज़ैम्पा-मार्श और ऑस्ट्रेलिया को विराट-शमी से बचना होगा
अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के फ़ाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें

विश्व कप 2023 के फ़ाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इन दो टीमों के बीच काफ़ी पुरानी राइवलरी है और विश्व कप में भी दोनों के बीच काफ़ी ऐतिहासिक मैच हो चुके हैं। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। इन दो टीमों के बीच होने वाले मैचों में आंकड़ों का खेल काफ़ी ज़्यादा देखने को मिलता है। इसी क्रम में एक नज़र डालते हैं उन आंकड़ों पर जिनका फ़ाइनल में प्रभाव दिख सकता है।
ज़ैम्पा से बचकर रहना
इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक (22) विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर ऐडम ज़ैम्पा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। ज़ैम्पा ने शुभमन गिल को चार पारियों में दो और रोहित शर्मा को 10 पारियों में चार बार आउट किया है। गिल का औसत उनके ख़िलाफ़ 18.5 तो वहीं रोहित का 31.8 का रहा है। विराट कोहली को ज़ैम्पा 13 पारियों में पांच बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। हालांकि, कोहली का उनके ख़िलाफ़ औसत 50.8 का रहा है। श्रेयस अय्यर को सात पारियों में दो और के एल राहुल को 11 पारियों में चार बार उन्होंने आउट किया है। अय्यर ने उनके ख़िलाफ़ 28 और राहुल ने 33.3 की औसत से रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि भारत के टॉप-5 बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ ज़ैम्पा के आंकड़े काफ़ी अच्छे रहे हैं और उन सबको इनसे बचकर रहना होगा।
हेड और मार्श से कैसे बचेंगे?
ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रैविड हेड और मिचेल मार्श के रूप में दो आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं। हेड की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद सिराज के ख़िलाफ़ 145 और जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ 117 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। इस विश्व कप में भी वह दूसरे सर्वाधिक स्ट्राइक-रेट वाले बल्लेबाज़ हैं। मार्श का प्रदर्शन भारत के ख़िलाफ़ और भी खतरनाक रहा है। उन्होंने बुमराह के ख़िलाफ़ 137, कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ 167, सिराज के ख़िलाफ़ 141 और मोहम्मद शमी के ख़िलाफ 143 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। ख़ास बात यह है कि इनमें से कोई भी एक से अधिक बार उन्हें आउट नहीं कर पाया है।
शमी की आग उगलती गेंदों को कौन रोकेगा?
शमी ने इस विश्व कप में केवल छह मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट चटका दिए हैं। उनकी गेंदें आग उगल रही हैं और उनसे बचना ऑस्ट्रेलिया की पहली प्राथमिकता होगी। शमी ने डेविड वॉर्नर को 10 पारियों में तीन बार आउट किया है। हेड को भी उन्होंने केवल 63 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाने दिए हैं। स्टीव स्मिथ को शमी ने चार और ग्लेन मैक्सवेल को तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। शमी के ख़िलाफ़ स्मिथ की औसत 29.5 तो वहीं मैक्सवेल की केवल 20 की रही है। मार्कस स्टॉयनिस को भी शमी ने तीन बार आउट किया है। स्टॉयनिस ने शमी के ख़िलाफ़ 30.7 की औसत से रन बनाए हैं।
रोहित और विराट देंगे सबसे बड़ी चुनौती
भारतीय टीम में रोहित और विराट सबसे अधिक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं और दोनों को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना पसंद है। रोहित ने पैट कमिंस के ख़िलाफ़ 88, मैक्सवेल के ख़िलाफ़ 149, मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ 48.7 और जॉश हेजलवुड के ख़िलाफ़ 67 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित अगर पहले 10 ओवर में खड़े हो गए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। दूसरी ओर कोहली की बात करें तो उन्होंने ज़ैम्पा के ख़िलाफ़ 50.8, कमिंस के ख़िलाफ़ 166, मैक्सवेल के ख़िलाफ़ 72.5 और स्टार्क के ख़िलाफ़ 139 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, हेजलवुड ने उन्हें जमकर परेशान भी किया है। हेजलवुड के ख़िलाफ़ उनका औसत केवल 10.2 का रहा है और आठ पारियों में पांच बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.