News

अफ़ग़ानिस्तान से मिली हार पर बटलर: यह ज़रूरी है कि इस हार के बाद हम दुखी हों

इस हार के बाद विश्व चैंपियन इंग्लैंड पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का ख़तरा मंडराने लगा है

जाफ़र : पावरप्ले में मुजीब उर रहमान के उस शानदार स्पेल ने कर डाला सबसे बड़ा उलटफेर

जाफ़र : पावरप्ले में मुजीब उर रहमान के उस शानदार स्पेल ने कर डाला सबसे बड़ा उलटफेर

अफ़ग़ानिस्तान की इंग्लैंड पर शानदार जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र और उरूज मुमताज़ के साथ

विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मिली 69 रनों की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा है कि यह ज़रूरी है कि इस हार के बाद हम दुखी हों।

Loading ...

इंग्लैंड के लिए इस विश्व कप में यह दूसरी हार थी। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए उद्घाटन मुक़ाबले में उन्हें पहले ही नौ विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद अब उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एक बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है।

इन दोनों हार के बाद अब इंग्लैंड पर इस बात का ख़तरा मंडराने लगा है कि वह ग्रुप से स्टेज से ही बाहर हो जाएंगे। अब टूर्नामेंट में उन्हें और छह मैच खेलने हैं। इन सभी मुक़ाबलों में इंग्लैंड को काफ़ी संभल कर खेलना होगा। अगले शनिवार (21 अक्तूबर) को वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच खेलने वाले हैं, जो एक बहुत ही अहम मुक़ाबला होने वाला है। अगर उस मैच में इंग्लैंड को हार मिलती है तो उनके लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का रास्ता काफ़ी कठिन हो जाएगा।

बटलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि यह ज़रूरी है कि इस हार के बाद हम दुखी हों। इस तरह के परिणाम के बाद तेज़ी से आगे बढ़ने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि एक बात यह भी है कि हमें जल्द से जल्द इस पूरी प्रक्रिया को समाप्त करना होगा।"

"लेकिन यह ज़रूरी है कि हमें थोड़ा दुख हो। हमें उन क्षेत्रों पर विचार और काम करना होगा, जिनमें हमें बेहतर होने की ज़रूरत है। हमारे टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बुरे और अच्छे समय से गुजरे हैं। उन्हें पता है कि वापसी कैसे करना है। हम इस स्थिति से बाहर निकलेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

बटलर ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी आयरलैंड के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद कुछ इसी तरह की बातें कहीं थी। उसके बाद वापसी करते हुए उस टूर्नामेंट को जीतने में भी सफल रहे थे। हालांकि इस बार टूर्नामेंट में वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होगा।

बटलर ने कहा, "कुल मिलाकर हम उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं,जैसा हम खेलना चाहते हैं। विश्व कप जैसे मंच पर अच्छी टीमें आप पर दबाव डालती हैं लेकिन हम पूरा प्रयास करेंगे कि फ़ील्ड और फ़ील्ड के बाहर हम इस दबाव के ख़िलाफ़ जल्द वापसी करें।"

बटलर ने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ी के बारे में कहा, " उनका गेंदबाज़ी आक्रमण काफ़ी बढ़िया है। यह साफ़ है कि उनके पास कुछ शानदार स्पिन गेंदबाज़ हैं। हो सकता है कि ओस उतनी नहीं आई जितनी हमने उम्मीद की थी। गेंद थोड़ी रुक भी रही थी। इसके अलावा पिच पर थोड़ा दोहरा उछाल था। साथ ही उनकी अच्छी गेंदबाज़ी ने हमें दबाव में डालने का काम किया। हम बल्लेबाज़ी में भी आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"

Jos ButtlerAfghanistanAustraliaAfghanistan vs EnglandICC Cricket World Cup