आंकड़े झूठ नहीं बोलते : अफ़ग़ानिस्तान को जीत चाहिए तो रवींद्र जाडेजा से बचना होगा
नबी कर सकते हैं भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को परेशान

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की है और अब उनका सामना अफ़ग़ानिस्तान से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन वनडे खेले चुके हैं जिसमें से दो भारत ने जीते हैं और एक टाई पर समाप्त हुआ है। 2019 विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़ंत में भारत ने 225 रनों का लक्ष्य मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत बचा लिया था। एक नज़र डालते हैं उन आंकड़ों पर जो आगामी मुक़ाबले में अहम साबित हो सकते हैं।
क्या फ़ारुख़ी बनेंगे भारत के लिए सिरदर्द?
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशानी होती है। 2021 से पांच बार रोहित शर्मा पावरप्ले में ही बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों का शिकार बने हैं। विराट कोहली भी तीन बार आउट हो चुके हैं। के एल राहुल और इशान किशन भी एक-एक बार अपने विकेट गंवा चुके हैं। फ़ज़लहक फ़ारुख़ी के रूप में अफ़ग़ानिस्तान के पास भी एक अच्छा गेंदबाज़ है जो पावरप्ले में उन्हें बड़ी सफ़लता दिला सकता है। फ़ारुख़ी ने पावरप्ले में 25.5 की औसत और 4.9 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए हैं।
सर जाडेजा का क्या तोड़ निकालेगी अफ़ग़ानिस्तान?
अफ़ग़ानिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी में अपने टॉप-3 पर निर्भर करती है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान की ओपनिंग जोड़ी ने इस साल लगभग 60 की औसत से रन जोड़े हैं। हालांकि गुरबाज़ बाएं हाथ को ऑर्थोडॉक्स स्पिनर के सामने परेशान होते हैं। वनडे में गुरबाज़ का ऑर्थोडॉक्स स्पिनर के ख़िलाफ़ सात पारियों में औसत केवल 20 का है और चार बार उन्होंने अपना विकेट गंवाया है। भारतीय टीम में रवींद्र जाडेजा के रूप में एक ऐसा गेंदबाज है जो अफ़ग़ानिस्तानी बल्लेबाज़ों की इस कमज़ोरी का फ़ायदा ले सकते हैं। रहमत शाह को जाडेजा ने दो पारियों में दो बार आउट किया है।
नबी से बचकर रहना
अफ़ग़ानिस्तान की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी इस मुक़ाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। ऑफ़-स्पिनर नबी ने के एल राहुल और विराट कोहली दोनों को परेशान किया है। दोनों देशों के बीच बहुत अधिक मुक़ाबले नहीं होने के बावजूद नबी का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज़ों के ख़िलाफ़ अच्छा दिखाई दे रहा है। नबी ने राहुल को दो पारियों में तो वहीं कोहली को एक पारी में एक बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ नबी ने 2022 से 23 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं।
बीच के ओवरों में घातक हो सकते हैं कुलदीप
कुलदीप इस साल सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 17 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं जिसमें सबसे ख़ास है उनका बीच के ओवरों में दिया गया योगदान। 2022 से वनडे में बीच के ओवरों में कुलदीप से अधिक विकेट किसी अन्य गेंदबाज़ ने नहीं लिए हैं। कुलदीप ने इस अवधि में 24 पारियों में 18.7 की औसत के साथ 44 विकेट लिए हैं। विश्व कप के पहले मुकाबले में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दो विकेट चटकाए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.