आंकड़े : नीदरलैंड्स की रिकॉर्ड जीत
क्या साउथ अफ़्रीका को लक्ष्य का पीछा करने में आती है दिक्कत?

1 - साउथ अफ़्रीका की धर्मशाला में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मिली हार उनकी वनडे में एसोसिएट टीम के ख़िलाफ़ पहली हार है। इससे पहले साउथ अफ़्रीका एसोसिएट टीम के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक बार हारा है। यह हार भी उन्हें नीदरलैंड्स के ही ख़िलाफ़ ऐडिलेड ओवल में पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली थी।
3 - नीदरलैंड्स की धर्मशाला में मिली जीत उनकी पुरुषों के वनडे विश्व कप में 23 मैचों में उनकी तीसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने नामीबिया को 2003 और स्कॉटलैंड को 2007 में हराया था।
105 - सात विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड्स ने 105 रन जोड़े जो वनडे में उनकी ओर से इस पॉज़िशन पर उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। वहीं कुल मिलाकर यह वनडे विश्व कप मैच में इस पॉज़िशन पर जोड़े गए नौवें सर्वश्रेष्ठ रन हैं।
11.45 - नीदरलैंड्स का सात विकेट गंवाने के बाद 11.45 का रन रेट रहा है, उन्होंने 9.1 ओवर में 105 रन जोड़े जो वनडे मैच में सात विकेट गंवाने के बाद बनाए गए 100 से अधिक रन में सबसे अधिक रन रेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हांग कांग के नाम था जिन्होंने 2015 में यूएई के ख़िलाफ़ 11.08 के रन रेट से रन बनाए थे।
3 - आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन की पारी में तीन छक्के लगाए, जो वनडे विश्व कप में नंबर 10 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करने आए किसी बल्लेबाज़ के संयुक्त तौर पर सबसे अधिक लगाए छक्के हैं। 2003 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शोएब अख़्तर ने नंबर 11 पर आते हुए 16 गेंद में 43 रन की पारी में तीन छक्के लगाए थे। वहीं डैरेन पॉवेल ने 2007 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नंबर 10 पर आते हुए तीन ही छक्के लगाए थे।
32 - नीदरलैंड्स की पारी में साउथ अफ़्रीका ने 32 अतिरिक्त रन दिए जो वनडे विश्व कप मैच में साउथ अफ़्रीका के दिए सबसे अधिक रन हैं, इससे पहले 2015 में यूएई के ख़िलाफ़ उन्होंने 29 अतिरिक्त रन दिए थे।
8 - साउथ अफ़्रीका ने पहला और चौथा विकेट गंवाने के बीच में आठ रन जोड़े, जो विश्व कप मैच में उनका न्यूनतम है। इससे पहले 1999 के सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 13 रन जोड़े थे। वहीं पुरुषों के वनडे में कुल मिलाकर यह पांचवां न्यूनतम है।
0.5 - 2021 से साउथ अफ़्रीका का दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 0.5 का जीत-हार का रेशो है, उन्होंने पांच जीते हैं और 10 गंवाए हैं। 2021 से दस या उससे अधिक बार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए यह 20 टीमों में तीसरा न्यूनतम है, वह केवल पपुआ न्यू गिनी (0.2) और नीदरलैंड्स (0.33) के पीछे हैं।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.