कमिंस : 'बड़ी संख्या में दर्शकों को शांत होते देखने से अधिक कोई संतुष्टि नहीं'
कमिंस इस बात से खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया को "किसी भी टीम को चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है"

जब 2011 विश्व कप क्वार्टर फ़ाइनल में अहमदाबाद में युवराज सिंह ने ब्रेट ली की गेंद पर कवर पर विजयी रन बनाकर जीत दर्ज कराई थी तो एक टीम की 12 सालों की बादशाहत ख़त्म हुई थी, जो पिछले लगातार तीन विश्व कप जीत चुके थे। अब 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया एक अलग तरह की विरासत को स्थापित करने की कोशिश करने के लिए अहमदाबाद लौटी है।
वे 2021 के टी20 विश्व कप चैापियंस हैं और इस साल वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के भी विजेता बने, इस बीच वे भारत में भी एक टेस्ट जीते और इंग्लैंड में ऐशेज़ जीती। और अब उनकी निगाहें अपने छठे विश्व कप ख़िताब पर हैं, जबकि दूसरी टीमें दो से अधिक विश्व कप नहीं जीत पाई हैं।
पैट कमिंस "कुछ विशेष" हासिल करने की स्थिति में आकर रोमांचित हैं। भारत के ख़िलाफ़ रविवार को होने वाले फ़ाइनल से पहले उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे विश्व कप जीतना इसे कई लोगों के लिए "करियर-निर्धारक वर्ष" बना देगा।
कमिंस ने फ़ाइनल से पहले पत्रकार वार्ता में कहा, "यह बड़ा साल रहा है। चार बड़े इवेंट हुए हैं। यदि अगर आपका एक ऑफ़ सीज़न जाता तो यह बड़ा ऑफ़ सीज़न होता, लेकिन हमने चारों के चारों जीते। तो इनमें जीत दर्ज करके गर्व महसूस हो रहा है, केवल जीत के लिए ही नहीं लड़कों के लिए भी जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समर के ख़त्म होने तक कुछ ही सप्ताह अपने घर में बिताए हैं।"
"एक चीज़ जो लगातार बनी हुई है वह है टीम का मनोबल। लड़के हर मैच बड़े अच्छे से खेले हैं। अगर जीते तो यह एक अविश्वसनीय वर्ष का शीर्ष होगा और शायद करियर को परिभाषित करने वाला वर्ष होगा जिसे हम में से बहुत से लोग आने वाले वर्षों में देखेंगे और इस पर बहुत गर्व करेंगे।"
छह सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप अभियान की शुरुआत भारत और साउथ अफ़्रीका से लगातार दो हार के साथ की थी। तीसरे मैच में वह धीमी विकेट पर श्रीलंका से हारे। उस समय तक कमिंस ने शायद ही सोचा होगा कि वे इतना आगे आ जाएंगे।
कमिंस ने कहा, "बिल्कुल हां उस समय सेमीफ़ाइनल के बारे में सोचना मुश्किल था। लेकिन हां हमें पता था कि शुरुआत में हम दो अच्छी टीमों के ख़िलाफ़ खेलने जा रहे थे, और इसके बाद हमें फिर से एकजुट होना था जिसमें हम क़ामयाब रहे।"
"मुझे लगता है कि सुखद चीज़ों में से एक यह है कि मुझे अभी भी ऐसा नहीं लग रहा है कि हमने पूरा खेला है। शायद नीदरलैंड के ख़िलाफ़, लेकिन उसके बाहर हमने शायद ऐसा नहीं किया है। कोई बड़ी जीत नहीं हुई है। हमें हर जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन हमने जीतने का एक रास्ता ढूंढ लिया है और अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ी खड़े हुए हैं।"
"तो मुझे लगता है, उस आत्मविश्वास को लेकर, यह जानकर कि हमें किसी भी टीम को चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है, हम इसके माध्यम से एक रास्ता खोज सकते हैं। हां, मुझे यकीन है कि हम बहुत आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे।"
पिछले सात सप्ताह के दौरान भारत तेज़ी से आगे बढ़ा है, अपराजित है। यह 2003 के ऑस्ट्रेलिया के अपने अभियान की याद दिलाता है, जहां उन्होंने एकतरफ़ा फ़ाइनल में भारत को हराया था। हालांकि, कमिंस अतीत के गौरव पर जीने वालों में से नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "हां, मेरा मतलब है कि 2003 में दोनों पक्षों में से कोई भी खिलाड़ी वहां नहीं था, इसलिए ऐसा लगता है कि यह बहुत समय पहले की बात है। लेकिन हम जानते हैं कि मैदान ख़चाख़च भरा होगा। यहां 130,000 प्रशंसक भारत का समर्थन करने वाले हैं। तो यह अद्भुत होने वाला है। वे इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि हम अपनी पूरी क्षमता से उन्हें अच्छी तरह से टक्कर दे सकते हैं। हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ काफ़ी अच्छा खेला है इसीलिए यह सब एक अच्छे फ़ाइनल की ओर इशारा कर रहा है।"
वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के लिए बड़ी भीड़ के सामने खेलना कोई बड़ी बात नहीं है। इस टीम से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड और ग्लेन मैक्सवेल सभी 2015 के फाइनल का हिस्सा थे। (और कमिंस और मार्श टीम में थे) तब ऑस्ट्रेलिया ने 80,000 से अधिक प्रशंसकों के सामने एमसीजी में न्यूजीलैंड को हराया था और उनमें से कई आईपीएल-अनुभवी भी हैं।
रविवार को अहमदाबाद में 100,000 से अधिक प्रशंसकों के आने की संभावना है, जिनमें अधिकतर भारतीय नीले रंग में होंगे। सबसे अच्छे समय में यह एक डराने वाली संभावना हो सकती है। क्या ऑस्ट्रेलिया की यह टीम इस आकार की पक्षपातपूर्ण भीड़ से दूर रखने के लिए मानसिक रूप से तैयार है?
कमिंस ने कहा, "मेरा मतलब है हम यहां भारत में बहुत खेलते हैं, इसलिए शोर कोई नई बात नहीं है। हां, मुझे लगता है इस पैमाने पर यह शायद पहले की तुलना में बड़ा है, लेकिन यह हमारे लिए पूरी तरह से विदेशी नहीं है। हर कोई इससे थोड़ा अलग तरीके़ से निपटता है। आप देख सकते हैं कि डेवी [वार्नर] शायद नृत्य कर रहे हैं और भीड़ को जीत रहे हैं और अन्य लोग बस अपने बबल में रह रहे हैं, हाँ, यह अच्छा मैच होना चाहिए।"
"मुझे लगता है कि आपको इसे अपनाना होगा। जाहिर तौर पर भीड़ एकतरफ़ा होगी, लेकिन मैच में बड़ी भीड़ को चुप होते सुनने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है और कल हमारे लिए यही लक्ष्य है। हां, आपको फ़ाइनल के हर हिस्से को अपनाना होगा।"
"आपको इसके लिए तैयार रहना होगा, आपको इससे प्यार करना होगा, और बस यह जानना होगा कि जो कुछ भी होता है वह ठीक है, लेकिन आप बिना किसी पछतावे के दिन का अंत करना चाहते हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.