कमिंस : स्मिथ वह करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा
जब हेड लौटेंगे तो स्मिथ को अपना नंबर तीन का स्थान मार्श को देना होगा

ऑस्ट्रेलिया की टीम को धर्मशाला में नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखते लगा कि वह इस विश्व कप में पहली बार अपनी पसंदीदा इलेवन के साथ उतर सकते हैं।
अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेलने वाले ट्रेविस हेड ने 20 मिनट तक बिना किसी समस्या के अभ्यास किया और गेंदबाज़ी भी की। पिछला मैच नहीं खेलने वाले मार्कस स्टॉयनिस ने भी सेशन के अंत में कुछ बड़े शॉट लगाए।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जब सेशन के बीच में पत्रकार वार्ता में पहुंचे तो उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की कि वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वापसी करेंगे या नहीं। लेकिन उन्होंने इस बात का जवाब देने में कोई संकोच नहीं दिखाया कि हेड के लौटने पर वह कहां बल्लेबाज़ी करेंगे और मिचेल मार्श कहां पर खेलेंगे?
लेकिन उम्मीद यही है कि हेड ओपनिंग रोल पर ही आएंगे और मार्श नंबर तीन पर, जबकि स्टीवन स्मिथ को चौथे नंबर पर आना होगा। स्मिथ ने भी पिछले मैच के बाद कहा था कि वह चौकेंगे अगर वह नंबर चार पर भेजा जाए।
स्मिथ ने कहा था, "जब आप नंबर तीन या चार पर आते हो तो मुझे लगता है यह अलग तरह का माइंडसेट है। तो हां मुझे कहा गया था कि अगर हेड खेल रहे होते तो मुझे नंबर चार पर खेलना होता। मैं वह सब करूंगा जो टीम चाहती है। मेरा नंबर तीन पर अच्छा रिकॉर्ड है, तो मैं थोड़ा चौंक गया था यह सोचकर कि मुझे नंबर चार पर खेलना होगा, लेकिन मैं वह सब करूंगा जो टीम चाहेगी।
कमिंस ने कहा कि स्मिथ को स्विच के लिए मनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है उन्होंने खु़द कहा, करो जो करना है बस टीम का भला हो। और ट्रेविस 12 महीने शानदार खेले हैं। मिचेल मार्श शीर्ष पर शानदार रहे हैं। डेविड वॉर्नर हमारे शीर्ष क्रम के स्टार हैं।"
उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि यही टीम को सेटअप करने का सही तरीक़ा है और हम उत्साहित हैं कि कैसे बल्लेबाज़ी लाइन अप को देखना है। रोल आपकी महत्वता नहीं होती है, तो हम वह करेंगे जो बेहतर है।"
वे अपनी पसंदीदा टीम बनाने के बहुत क़रीब हैं लेकिन कमिंस को विश्वास है कि धीमी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया वापसी करने में क़ामयाब हो सकती है।
कमिंस ने कहा, "हमारा समूह उस पर बात कर रहा है कि हमें कैसा क्रिकेट खेलना है। पहले दो मैचों में हम केवल हारे ही नहीं हमने उस तरीके़ का क्रिकेट नहीं खेला जैसा चाहते थे। पिछले कुछ मैचों में आपने देखा होगा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेले। गेंदबाज़ी में सभी ने योगदान दिया, उन्होंने बाउंसर की, अलग क्षेत्ररक्षण लगाया, एक ओवर का स्पैल किया। तो ऐसा ही हम टूर्नामेंट के अंत तक करना चाहते हैं।"
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.