शाहीन शाह अफ़रीदी पहली बार वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बने
वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह नौ स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष स्थान पर पहुंचे

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी वनडे रैंकिंग में नौ स्थान की छलांग लगाकर नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं।
23 वर्षीय गेंदबाज़ ने वनडे विश्व कप में अच्छी शुरुआत की जहां पर सात पारियों में 19.93 की औसत से 16 विकेट लेकर ऐडम ज़ैम्पा के साथ शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
अफ़रीदी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड को पछाड़ा जो अब नंबर दो पर हैं। मोहम्मद सिराज और केशवल महाराज को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वे तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। यह पहली बार है जब अफ़रीदी किसी प्रारूप की रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बने हैं।
अफ़रीदी ने यह शीर्ष स्थान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करके पाया, जहां उन्होंने नौ ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच में ही उन्होंने 51वीं पारी में 100 विकेट पूरे किए।
बाबर आज़म बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर एक पर हैं जिससे पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बाबर की बढ़त दो अंकों की है और शुभमन गिल उनके बहुत क़रीब हैं। बाबर विश्व कप की सात पारियों में 30.85 की औसत से 216 रन ही बना पाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। गिल का भी यह विश्व कप ख़ास नहीं गया है और वह चार पारियों में 26 की औसत से 104 रन ही बना पाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा भी शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं, जबकि डेविड वॉर्नर विश्व कप में छह पारियों में 68.83 की औसत से 413 रन बनाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और मुजीब उर रहमान को भी फ़ायदा मिला है और दोनों अब सातवें और आठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर बैठे हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.