Features

आंकड़े: विराट, रोहित, श्रेयस और राहुल ने दीवाली के दिन की रिकॉर्ड्स की आतिशबाज़ी

भारत और नीदरलैंड्स के बीच हुए मैच में बने कुछ प्रमुख कीर्तिमानों का लेखा-जोखा

राहुल और श्रेयस के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई  Associated Press

8 - भारत ने 2023 में आठ बार 350 के आंकड़े को पार किया है, जो कि एक कैलेंडर ईयर में अब रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2019 में ऐसा सात बार किया था। तब इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था। क्या भारत इस बार ऐसा कर सकता है?

Loading ...

7 - भारत ने वनडे में अब सात बार 400 के आंकड़े को पार किया है, जो कि साउथ अफ़्रीका (8) के बाद किसी टीम का दूसरा सर्वाधिक है। यह दूसरी बार है, जब भारत ने विश्व कप में 400 के आंकड़े को पार किया है। इससे पहले उन्होंने 2007 में बरमूडा के ख़िलाफ़ 413 रन बनाए थे। विश्व कप में साउथ अफ़्रीका सर्वाधिक चार बार ऐसा कर चुका है। क्या आने वाले नॉकआउट मैचों में भारत साउथ अफ़्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगा?

4 - भारत के पांच बल्लेबाज़ों ने 50+ का स्कोर बनाया, जो कि विश्व क्रिकेट में सिर्फ़ चौथी बार हुआ। ऐसा सिर्फ़ तीसरी बार हुआ, जब किसी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने 50+ का स्कोर खड़ा किया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2013 और 2020 में भारत के ख़िलाफ़ ऐसा कर चुका है।

1 - ऐसा पहली बार हुआ, जब विश्व कप में किसी टीम के कम से कम पांच बल्लेबाज़ों ने 50+ का स्कोर बनाया हो। विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम के सभी शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने कम से कम 50 का स्कोर बनाया हो। इससे पहले कभी शीर्ष चार बल्लेबाज़ों ने भी ऐसा नहीं किया था।

62 - केएल राहुल को अपना शतक पूरा करने में 62 गेंदें लगीं, जो कि विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने रोहित शर्मा के 63 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो रोहित ने इसी विश्व कप के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था।

कुंबले : श्रेयस और राहुल की ख़ासियत ये थी कि उन्होंने कब गीयर बदले पता ही नहीं चला

भारत की नीदरलैंड्स पर शानदार जीत का सटीक विश्लेषण अनिल कुंबले के साथ

208 - श्रेयस अय्यर और राहुल के बीच 208 रनों की साझेदारी हुई, जो कि विश्व कप में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने माइकल क्लार्क और ब्रैड हॉज के 204 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा, जो दोनों ने 2007 में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ ही बनाया था।

1 - इससे पहले सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ था, जब किसी टीम के नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करने वाले दो बल्लेबाज़ों ने विश्व कप की एक ही पारी में शतक लगाया हो। 2015 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के नंबर पांच डेविड मिलर और नंबर छह जेपी डुमिनी ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शतक लगाया था।

215 - भारत ने 2023 में खेले 30 वनडे मैचों में 215 छक्के लगाए हैं, जो कि किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने 2019 में 209 छक्के लगाए थे।

रोहित शर्मा के नाम इस साल वनडे में 60 छक्के हैं, जो कि एक कैलेंडर ईयर में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सर्वाधिक है  ICC via Getty Images

60 - रोहित शर्मा के नाम इस साल वनडे में 60 छक्के हैं, जो कि एबी डीविलियर्स के 2015 के 58 छक्कों के रिकॉर्ड के बाद अब एक कैलेंडेर ईयर में सर्वाधिक है। इन 60 छक्कों में से 24 छक्के विश्व कप में आए हैं, जो कि 2015 विश्व कप में क्रिस गेल के 26 छक्कों के बाद दूसरा सर्वाधिक है। रोहित आने वाले मैचों में गेल और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को आसानी से अपने नाम कर सकते हैं।

7 - विराट कोहली इस विश्व कप में सात बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं, जो कि सचिन तेंदुलकर (2003 विश्व कप) और शाकिब अल हसन (2019 विश्व कप) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। विराट आगे आने वाले दो मैचों में यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

Shreyas IyerRohit SharmaNetherlandsIndiaIndia vs NetherlandsICC Cricket World Cup

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैट्स्टिशियन हैं