तेम्बा बवूमा की चोट ने सेमीफ़ाइनल से पहले बढ़ाई साउथ अफ़्रीका की चिंता
आख़िरी लीग स्टेज मैच में फ़ील्डिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में कठिनाई महसूस कर रहे थे बवूमा

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफ़ाइनल मैच में साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा का खेलना संदिग्ध है। अहमदाबाद में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी लीग मैच में बवूमा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। पहली पारी में नौ गेंद के बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए थे और फिर चार ओवर बाद वापस आए थे। हालांकि, इस दौरान भी उन्हें लगातार परेशानी में देखा गया था।
बवूमा ने बताया, "ज़ाहिर तौर पर मेरे पैर में समस्या है, लेकिन ये कितनी गंभीर है वह पता नहीं। उम्मीद है कि सेमीफ़ाइनल में यह सही रहेगा। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मेरे पास बाहर आने का मौका था, लेकिन मैं अपने साथियों के साथ रहना चाहता था। मुझे बल्लेबाज़ी का मौका मिला था और उसे भी गंवाना नहीं चाहता था।"
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले बवूमा का इस टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर 35 रनों का था। बवूमा रनों के लिए भूखे थे और इसी कारण उस मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत की और 11 सिंगल दौड़े। बवूमा और डिकॉक के बीच पावरप्ले में ही 57 रनों की साझेदारी हुई थी। अगर बवूमा सेमीफ़ाइनल नहीं खेल पाते हैं तो एडन मारक्रम को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मारक्रम कप्तानी कर भी चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 245 का स्कोर हासिल करके साउथ अफ़्रीका ने टूर्नामेंट में स्कोर का पीछा करते हुए दूसरी जीत हासिल की थी।
स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ़्रीका को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ हार मिली थी। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक विकेट से करीबी जीत तो वहीं भारत के ख़िलाफ़ बुरी तरीके से हार मिली थी।
बवूमा ने इस पर कहा, "कहा जाता है कि जीतना एक आदत है तो हम मोमेंटम आगे ले जाना चाहते हैं। आमतौर पर हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं, लेकिन इस मैच में हमने स्कोर का पीछा करने का फैसला लिया। इसके बावजूद इस तरीके से जीत हासिल करना बड़ी बात है।"
फिरदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.