News

ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हाने वाले मुक़ाबले से हुए बाहर

सोमवार को एक गॉल्फ़ कार्यक्रम के दौरान मैक्सवेल चोटिल हो गए थे

मैक्सवेल का बाहर होना, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तगड़ा झटका है  Associated Press

विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। ग्लेन मैक्सवेल सोमवार को गॉल्फ़ से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद अब पता चला है कि वह अहमदाबाद में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले विश्व कप मैच से बाहर हो गए हैं।

Loading ...

मैक्सवेल क्लब हाउस से टीम बस की ओर लौटते समय गॉल्फ़ कार्ट को पकड़ रहे थे, तभी उनकी पकड़ छूट गई। अब यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें कम से कम छह से आठ दिनों तक कनकशन प्रोटोकॉल में रहना होगा।

इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए अपने प्रमुख मध्य क्रम के खिलाड़ियों में से एक को बदलने की आवश्यकता होगी, जिसमें मार्कस स्टॉयनिस या कैमरन ग्रीन में से किसी एक को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने की संभावना है। साथ ही मार्नस लाबुशेन अभी भी प्लेइंग XI में बने रह सकते हैं।

इससे पहले टूर्नामेंट में मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 40 गेंदों में रिकॉर्ड शतक बनाया था। साथ ही वह ऐडम ज़ैम्पा के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे महत्वपूर्ण स्पिनर भी रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया लगातार चार मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करने के लिए अच्छी स्थिति में है। इंग्लैंड के मैच के बाद उनका सामना अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से होने वाला है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुंचना चाहती है तो इन तीनों मैचों में उन्हें बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में टीम में एक स्पिनर की कमी उन्हें नुक़सान पहुंचा सकती है। हालांकि चोट से वापसी करते हुए बेहतरीन शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड उनके काम को कर सकते हैं लेकिन अपने पिछले मैच में हेड ने कोई गेंदबाज़ी नहीं की थी।

Glenn MaxwellAustraliaEnglandAustralia vs EnglandICC Cricket World Cup

नागराज गोलपुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज एडिटर हैं