Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : साउथ अफ़्रीका को रोहित शर्मा से और भारत को क्विंटन डिकॉक से सावधान रहना होगा

डिकॉक जब भी भारत में अर्धशतक बनाते हैं तो उसे वह शतक में ज़रूर तब्दील करते हैं

प्वाइंट टेबल पर टॉप दो टीमों का भिड़ंत काफ़ी रोमांचक हो सकता है  Getty Images

विश्व कप 2023 में रविवार को भारत और साउथ अफ़्रीका की टीम आमने-सामने होगी। उम्मीद यह है कि इस मुक़ाबले को जो भी जीतेगा, वह इस विश्व कप के लीग स्टेज का टेबल टॉपर बन सकता है। भारतीय धरती पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुक़ाबले खेले गए हैं। 17 बार जीत भारतीय टीम के पक्ष में गई है, वहीं 14 बार अफ़्रीकी टीम ने विजय हासिल किया है।

Loading ...

इस मैच का विजेता कौन होगा यह तो रविवार को पता चलेगा लेकिन कुछ ऐसे आंकड़े हैं, जो दोनों टीमों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हैं और यह इस मैच में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं। आइए उन आंकड़ो से होकर गुज़रते हैं क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

पहले बैटिंग या पहले बॉलिंग

साउथ अफ़्रीका ने इस विश्व कप पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें एक हार और एक जीत मिली है। भारतीय टीम ने चेज़ करते हुए कुल पांच मुक़ाबलों को अपने नाम किया है। हालांकि पहले बैटिंग करते हुए भी उन्हें दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में यह देखना मज़ेदार होगा कि अगर टॉस रोहित शर्मा जीतते हैं तो वह क्या निर्णय लेंगे।

असली टक्कर तो गेंदबाज़ों के बीच होगी

इस विश्व कप में साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने सात मैचों में कुल 67 विकेट लिए हैं, जो सबसे ज़्यादा है। वहीं दूसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने सात मैचों में कुल 66 विकेट लिए हैं। अगर सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ों की बात की जाए तो अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों का औसत 22.8 है और उन्होंने कुल 50 विकेट लिए हैं लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का औसत सिर्फ़ 18.6 है और उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। ऐसे में तो एक बात साफ़ है कि रविवार को होने वाले मुक़ाबले में इस टूर्नामेंट की दो सबसे बेहतरीन पेस अटैक एकदूसरे के आमने-सामने होगी।

पावरप्ले में पावर दिखाते हैं रोहित

इस विश्व कप में पहले पावरप्ले के दौरान रोहित शर्मा का औसत और स्ट्राइक रेट किसी भी बल्लेबाज़ की तुलना में सबसे ज़्यादा है। वह पहले 10 ओवर में 112.5 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। यही नहीं, पहले 10 ओवर में सबसे ज़्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भी रोहित टॉप (14 सिक्सर) पर हैं। हालांकि उनका तोड़ कगिसो रबाडा के पास है। रबाडा ने वनडे में रोहित को चार बार आउट किया है और उनके ख़िलाफ़ रोहित का औसत सिर्फ़ 32.8 का है।

भारत के ख़िलाफ़ डिकॉक का शानदार रिकॉर्ड

क्विंटन डिकॉक इस विश्व कप के टॉप स्कोरर हैं। अब तक उनके बल्ले से चार शतक भी आ चुके हैं। इस तरह के शानदार फ़ॉर्म में रहते हुए, वह उस टीम का सामना करने वालें हैं, जिनको वह सबस ज़्यादा पसंद करते हैं। अपने वनडे करियर में डिकॉक ने भारत के ख़िलाफ़ ही सबसे अधिक (6) शतक लगाए हैं। साथ ही 19 पारियों में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 60 के क़रीब की औसत के साथ 1054 रन बनाए हैं। वह जब भी भारत में खेले गए किसी वनडे मैच में अर्धशतक बनाते हैं तो उसे वह शतक में ज़रूर बदल देते हैं।

कोहली को आउट करने का टॉप सीक्रेट (किसी को बताना नहीं है)

विराट कोहली 2023 में जम कर रन बना रहे हैं। पिछले तीन सालों की तुलना में कोहली इस बार बेहतरीन औसत और स्ट्राइक रेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 2023 में उन्होंने वनडे में 65.9 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से 1054 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह चार शतक और छह अर्धशतक भी लगा चुके हैं। हालांकि पहले 10 रन रनों के भीतर वह इस साल काफ़ी ज़्यादा बार आउट हो रहे हैं। 0 से 9 के स्कोर के बीच इस साल वह कुल 6 बार आउट हुए हैं। अगर वह इस फेज़ से आगे निकल जाते हैं तो उनको आउट करना मुश्किल हो जाता है। कुल मिला कर पारी की शुरुआत में अगर आउट नहीं किया गया तो वह काफ़ी रन बनाते हैं।

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कुलदीप का रिकॉर्ड शानदार

कुलदीप इस समय भारत के सबसे प्रमुख स्पिनर हैं। मिडिल ओवर के दौरान उनका रिकॉर्ड अदभुत है। उन्होंन इस साल वनडे में 11 से 40 ओवर के बीच 22 पारियों में उन्होंने 38 विकेट झटके हैं। यही नहीं इस साल वनडे क्रिकेट में उन्होंने संदीप लामिछाने के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट (43) झटके हैं। सबसे अहम बात यह है कि साउथ अफ़्रीका एक ऐसी टीम है, जिसके ख़िलाफ़ कुलदीप ने अपने वनडे करियर में सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की है। उन्होंने 10 पारियों में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कुल 24 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान तीन बार उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार विकेट हासिल किए हैं।

Rohit SharmaQuinton de KockVirat KohliIndiaSouth AfricaIndia vs South AfricaICC Cricket World Cup

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं