पाकिस्तान के ख़िलाफ़ स्पेशल प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे कुलदीप यादव
भारतीय गेंदबाज़ ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से सऊद शकील की बल्लेबाज़ी को काफ़ी ध्यान से देख रहे थे

विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ़ 192 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान को इस छोटे से स्कोर पर आउट करने के बाद कुलदीप यादव ने पारी ब्रेक के दौरान अपनी गेंदबाज़ी प्लान के बारे में कई अहम बातें बताई।
कुलदीप ने अपने स्पेल के आठवें ओवर के दौरान सऊद शकील और इफ़्तिख़ार अहमद को आउट करते हुए पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर को एक तगड़ा झटका दिया। जब उनसे पाकी ब्रेक के दौरान शक़ील के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह काफ़ी दिनों से शक़ील की बल्लेबाज़ी को काफ़ी गौर से देख रहे थे और उनकी स्वीप करने की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए अपने गेंदबाज़ी का प्लान बना रहे थे।
कुलदीप ने सउद को एक लेग ब्रेक गेंद पर पगबाधा आउट किया जो पिच पर धीमी गति से गिरने के बाद स्किड कर गई। कुलदीप ने कहा, "मैं पिछले कुछ मैचों से सऊद शकील को देख रहा हूं और वह काफ़ी स्वीप करने की कोशिश करते हैं। इस बार उन्हें लगा कि गेंद धीमी है लेकिन वह स्किड हो गई।"
चार गेंद बाद उसी ओवर में कुलदीप ने इफ़्तिख़ार को बोल्ड कर दिया। इस विकेट से पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने जो मज़बूत स्कोर की नींव रखी थी, वह पूरी तरह बिखरने के लिए तैयार हो गई।
कुलदीप ने कहा, "विकेट थोड़ा धीमा था। हम अपने लेंथ पर काफ़ी ध्यान दे रहे थे। वे (पाकिस्तानी बल्लेबाज़) ज़्यादा आक्रमण नहीं कर रहे थे, इसलिए मैं सिर्फ़ अपनी गति और अपनी विविधता पर ध्यान दे रहा था।"
"मैं बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था। फ़ील्डिंग प्रतिबंध के कारण मैं गेंदों में ज़्यादा चौड़ाई भी नहीं दे रहा था। वे ज़्यादा शॉट लगाने की कोशिश नहीं कर रहे थे। रिज़वान ने मुझे ज़्यादा स्वीप नहीं किया था इसलिए मैं उनसे ख़राब शॉट लगवाना चाह रहा था।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.