News

ICC ओवरों के बीच स्टॉप क्लॉक को वनडे और टी20आई में करेगा नियमित

2024 टी20 विश्व कप में, नॉकआउट गेम पूरा करने के लिए पांच के बजाय 10 ओवर फेंकने की आवश्यकता होगी

1 जून से अंतर्राष्‍ट्रीय सीमित ओवर क्रिकेट में लागू हो जाएगा स्‍टॉप क्‍लॉक नियम  Associated Press

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में ट्रायल के तौर पर इस्‍तेमाल किए गए स्‍टॉप क्‍लॉक को ओवर रेट से बचने के लिए वनडे और टी20आई में पूर्ण सदस्‍य देशों के बीच 1 जून 2024 से नियमित तौर पर लागू कर दिया जाएगा। इस सप्‍ताह दुबई में हुई बैठक के बाद ICC ने इसकी घोषणा की। नियम के मुताबिक, स्‍टॉप क्‍लॉक ओवरों के बीच में चलेगी और अगर टीम एक मिनट के अंदर उक्‍त ओवर शुरु नहीं करती है और ऐसा पारी में तीन बार करती है तो गेंदबाज़ी टीम पर पांच रनों की पेनाल्‍टी लगेगी।

Loading ...

ICC ने अपनी रिलीज़ में कहा, "स्टॉप-क्लॉक परीक्षण के नतीजे मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) को प्रस्तुत किए गए, जिससे पता चला कि प्रति वनडे मैच में लगभग 20 मिनट का समय बचाया गया था। खेल के प्रवाह में स्पष्ट सुधार को देखते हुए, सीईसी ने मंज़ूरी दे दी कि 1 जून, 2024 से पूर्ण सदस्यों के बीच सभी पुरुषों के वनडे और टी20आई मैचों में स्टॉप क्लॉक को एक अनिवार्य कर दिया जाएगा, जिसमें ICC पुरुष टी20 विश्व कप भी शामिल है।"

स्‍टॉप क्‍लॉक नियम को ट्रायल के तौर पर दिसंबर 2023 से लागू किया गया था। इस बीच किसी भी टीम ने पारी में तीन बार ग़लती नहीं की। हर बार ग़लती करने पर अंपायर चेतावनी देते थे और केवल दो चेतावनी के बाद ही पेनाल्‍टी रन की कटौती होती थी। .

इसका मतलब है कि अब ओवर रेट में पीछे रहने पर तीन पेनाल्‍टी लगेंगी।

द स्‍टॉप क्‍लॉक नियम

एक फ़ील्डर को अंदर रखने की मजबूरी

नियम तोड़ने पर पेनाल्‍टी

क्षेत्ररक्षण दंड इस प्रकार निर्धारित किया गया है: किसी भी ओवर के लिए जो निर्धारित कट-ऑफ़ समय तक शुरू नहीं हुआ है, गेंदबाज़ी पक्ष को 30-यार्ड सर्कल के बाहर से एक क्षेत्ररक्षक को अंदर करना होगा। 2022 की शुरुआत में शुरू किया गया यह नियम परिवर्तन, पुरुषों और महिलाओं दोनों के सीमित ओवरों के मैचों पर लागू होता है।

अंपायरों द्वारा अपरिहार्य देरी के लिए समय भत्ते को ध्यान में रखने के बाद, जुर्माने में प्रत्येक ओवर के लिए दोषी टीम की मैच फ़ीस में 5% की कटौती शामिल है, जिसमें वे न्यूनतम आवश्यक ओवर रेट से कम हैं। यह जुर्माना मैच फ़ीस का 50% तक सीमित है। टीम के अन्य सदस्यों को जो भी जुर्माना दिया जाता है, कप्तान के लिए वह प्रतिशत दोगुना हो जाता है।

2024 टी20 विश्व कप में नॉकआउट मैच पूरा करने के लिए न्यूनतम 10 ओवर

ओवर रेट पेनाल्‍टी के अलावा ICC की र‍िलीज़ में आगामी टी20 विश्‍व कप में सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व दिन की भी जानकारी है। नॉकआउट मैच को पूरा कराने के लिए लक्ष्‍य का पीछा करते समय कम से कम 10 ओवर खेले जाने होंगे, इससे पहले यह न्‍यूनतम 5 ओवर था। वहीं विश्‍व कप में ग्रुप मैचों में कम से कम 5 ओवर का ही नियम है।

2026 टी20 विश्‍व कप क्‍वालीफ़‍िकेशन 2024 एडिशन में होगी

2026 टी20 विश्‍व कप में 20 टीम खेलेंगी, जिसमें 12 ख़ुद ब ख़ुद क्‍वालीफ़ाई कर लेंगी, जिसमें दो मेज़बान भारत और श्रीलंका, बाक़ी 2024 में सुपर आठ में पहुंचने वाली टीम होंगी। फिर, दो से चार टीमों (यह चार टीमों से कम तभी होंगी जब भारत या श्रीलंका 2024 में शीर्ष आठ से बाहर हो जाएंगी) का फ़ैसला 30 जून, 2024 को ICC की टी20आई रैंकिंग में इससे होगा कि अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीमें कौन हैं। 2026 के लिए शेष आठ स्थान सामान्य क्षेत्रीय क्वालीफ़ायर कराकर तय किए जाएंगे।

ICC Men's T20 World Cup