आंकड़े: नॉर्खिए और बार्टमैन की गेंदबाज़ी से बने कई नए रिकॉर्ड
साउथ अफ़्रीका-श्रीलंका टी20 मैच की कहानी, आंकड़ों की जुबानी

77- श्रीलंका ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 77 रन बनाए, जो कि टी20आई में उनका न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 82 ऑलआउट था, जो उन्होंने 2016 में भारत के ख़िलाफ़ विशाखापटनम में बनाया था।
यह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ किसी भी टीम का न्यूनमत टी20आई स्कोर है। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की टीम 2010 टी20 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
7- अनरिख़ नॉर्खिये ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ़ सात रन दिए, जो कि टी20 विश्व कप में सबसे सस्ता स्पेल है। इससे पहले तीन गेंदबाज़ों अजंता मेंडिस (बनाम ज़िम्बाब्वे 2012), महमूदउल्लाह (बनाम अफ़ग़ानिस्तान 2014) और वनिंदु हसरंगा (बनाम UAE 2022) ने आठ-आठ रन दिए थे। यह रन देने के मामले में किसी भी साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
3 - नॉर्खिये टी20 विश्व कप में तीन बार 4-विकेट हॉल ले चुके हैं, जो कि सईद अज़मल और शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
4 for 7 - यह टी20 विश्व कप में किसी भी साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले नॉर्खिए ने ही 2022 के संस्करण के दौरान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 4/10 के आंकड़े दर्ज किए थे। नॉर्खिए का यह प्रदर्शन श्रीलंका के ख़िलाफ़ किसी भी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप प्रदर्शन और टी20आई में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
20- ऑटनील बार्टमैन ने 20 डॉट गेंदें की, जो कि पुरूष विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ है। केमार रोच ने 2010 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ और अजंता मेंडिस ने 2012 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ इतनी डॉट गेंदें फेंकी थी। यह डॉट गेंदों के मामले में साउथ अफ़्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
1- नॉर्खिये और बार्टमैन दोनों ने 10 से कम रन दिए, जो कि टी20 विश्व कप में ऐसी पहली जोड़ी है।
11- नॉर्खिए ने अब तक 11 टी20 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट लिए हैं। भारत के आशीष नेहरा ने अपने सभी 10 विश्व कप मैचों में कम से कम एक विकेट लिए थे।
4.42- साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका के मैच में 4.42 के रन रेट से रन बने, जो कि किसी भी टी20 विश्व कप मैच में न्यूनतम है। कम से कम 25 ओवर तक चले किसी भी विश्व कप मैच में पांच से कम के स्कोरिंग रेट से रन नहीं बना है।
127- सोमवार को खेले गए मैच में 127 डॉट गेंदें फेंकी गई, जो कि टी20 विश्व कप मैच में सर्वाधिक है। इससे पहले 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान साउथ अफ़्रीका और भारत व कल रात खेले गए ओमान और नामिबिया के बीच मैच में 123 डॉट गेंदें फेंकी गई थीं। श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने 127 में से 72 डॉट गेंदें खेलीं, जो कि किसी विश्व कप मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.