विश्व कप में तीसरी बार किसी एसोसिएट देश ने दी पाकिस्तान को मात
पाकिस्तान पर USA द्वारा किए गए उलटफेर का आंकड़ेवार विश्लेषण
हां या ना: बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन जाता है
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यूएसए की जीत से जुड़े अहम सवालों पर उरूज मुमताज़ का फ़ैसला4 टी20 विश्व कप में इससे पहले चार मैच टाई हुए थे।
2 इससे पहले साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका ने ही टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। USA तीसरी टीम बनी है।
3 यह तीसरा मौक़ा है, जब पाकिस्तान को किसी एसोसिएट देश ने मात दी है। 1999 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश और 2007 वनडे विश्व कप के दौरान आयरलैंड ने ऐसा किया था। पाकिस्तान ने 2013 के साल में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच भी टाई खेला था।
3 पाकिस्तान, USA से हारने वाली तीसरी पूर्णकालिक देश बनी है। इससे पहले USA ने 2021 में आयरलैंड और पिछले महीने बांग्लादेश को हराया था।
56.00 पाकिस्तानी पारी के दौरान 10वें ओवर की समाप्ति पर बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 56 था और उन्होंने 25 गेंदों में सिर्फ़ 14 रन बनाए थे। यह टी20 विश्व कप में पहले 10 ओवरों के दौरान कम से कम 25 गेंद खेलने वाले बल्लेबाज़ों में चौथा सबसे कम स्ट्राइक रेट है।
3 पाकिस्तान USA के सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों को आउट कर पाया। टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का यह सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है।
8 2024 में USA ने नौ टी20आई खेले हैं, जिसमें उन्हें आठ में जीत मिली है। 2024 के पहले उन्हें 21 टी20आई में 11 जीत मिली थी।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.