News

बांग्लादेश के बजाय UAE में होगा T20 विश्व कप

बांग्लादेश में चल रहे हिसंक झड़पों के कारण ICC को यह फ़ैसला लेने पर मज़बूर होना पड़ा

महिला T20 विश्व कप 3 से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित होगा  Asian Cricket Council

ICC ने पुष्टि की है कि महिला T20 विश्व कप 2024 को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।

Loading ...

यह फै़सला जुलाई और अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए व्यापक सरकार विरोधी आंदोलनों के बाद लिया गया है। इन आंदोलनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफ़ा देकर भारत आ गईं थीं। इसके बाद से सेना ने एक अंतरिम सरकार बनाई है, लेकिन देश में व्यापक स्तर पर तोड़फोड़, लूटपाट और हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

इन घटनाओं को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूज़ीलैंड और यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड और स्कॉटलैंड) ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह जारी की थी।

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ़ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला T20 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित नहीं होगा। हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन करता।"

"मैं BCB की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन को सक्षम बनाने के लिए सभी प्रयास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों की सरकारों द्वारा यात्रा सलाह जारी करने का मतलब था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन वहां संभव नहीं था। हालांकि उनके पास मेज़बानी के अधिकार बने रहेंगे। हम निकट भविष्य में बांग्लादेश में एक वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए उत्सुक हैं।"

"मैं बीसीबी की ओर से मेज़बानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे को उनके उदार प्रस्तावों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम 2026 में इन दोनों देशों में ICC के वैश्विक आयोजनों को देखने के लिए उत्सुक हैं।"

Bangladesh WomenWest Indies WomenSri Lanka WomenSouth Africa WomenPakistan WomenNew Zealand WomenIreland WomenIndia WomenEngland WomenAustralia Women