News

वनडे रैंकिंग : गिल और तीक्षणा नंबर एक बने

यह दूसरी बार है जब गिल पहले नंबर पर आए हैं, इससे पहले 2023 विश्‍व कप के दौरान भी वह यहां पहुंचे थे

Shubman Gill की इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ पिछली सीरीज़ अच्‍छी गई थी  BCCI

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के शुरुआती दिन जारी ICC रैंकिंग अपडेट में शुभमन गिल और महीश तीक्षणा क्रमश: नए नंबर एक पुरुष वनडे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ बन गए हैं। गिल अपनी सूची में बाबर आज़म से आगे निकल गए हैं, जबकि तीक्षणा उनकी सूची में राशिद ख़ान से आगे निकल गए हैं।

Loading ...

गिल ने इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्‍होंने 87, 60 और 112 रनों की पारियां खेली। उन्‍होंने 86.33 की औसत और 103.60 के स्‍ट्राइक रेट से 259 रन बनाए। अगले सर्वोच्च स्कोरर श्रेयस अय्यर 181 रन बनाकर गिल से 78 रन पीछे थे।

यह दूसरी बार है जब गिल वनडे क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचे हैं। पिछला मौक़ा 2023 में वनडे विश्व कप के दौरान आया था।

गिल ने 796 अंक पाकर बाबर को पीछे छोड़ा जिनके 773 अंक हैं।

बाबर के बाद रोहित शर्मा, हाइनरिक क्लासेन और डैरिल मिचेल का नंबर है।

इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ दो वनडे सीरीज़ के बाद श्रीलंका के कप्‍तान चरित असलंका आठ स्‍थान की छलांग लगाकर नंबर 8 पर आ गए हैं, जबकि पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिज़वान 15वें स्‍थान पर हैं।

क्वालीफ़ि‍केशन से चूकने के कारण श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं है, लेकिन असलंका के साथ, तीक्षणा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ घरेलू मैदान पर दो वनडे मैचों की सीरीज़ में 40 रन देकर 4 विकेट लिए और 11 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।

पिछले दिसंबर से कोई वनडे नहीं खेलने वाले राशिद दूसरे स्थान पर ख़‍िसक गए हैं, लेकिन तीक्षणा से बहुत पीछे नहीं हैं। उनके पास टेबल-टॉपर के 680 के मुकाबले 669 रेटिंग अंक हैं, और एक अच्छा चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान उन्हें शीर्ष पर वापस ले जा सकता है।

गेंदबाज़ों की तालिका में तीक्षणा और राशिद के पीछे नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ हैं, उनके बाद शीर्ष पांच में भारत के कुलदीप यादव और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी बड़ी छलांग लगाई है, पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज़ में तीन वनडे मैचों में उनके पांच विकेट ने उन्हें पांच स्थान का फ़ायदा दिया है और उन्हें नंबर सात पर ला दिया है।

Shubman GillMaheesh TheekshanaBabar AzamRashid KhanAfghanistanSri LankaPakistanIndiaNew Zealand