टी20आई में विश्व के नंबर एक गेंदबाज़ बने रवि बिश्नोई
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ में रवि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अब टी20आई में विश्व के नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले इस स्थान पर अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान थे। रवि ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की सीरीज़ जीत में 18.22 की औसत से कुल नौ विकेट लिए थे। इस कारण से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का भी ख़िताब दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई श्रृंखला में भारत ने रवि को पावरप्ले में पर्याप्त मात्रा में गेंदबाज़ी करने का मौक़ा दिया था। इस मौक़े को भुनाते हुए बिश्नोई ने पावरप्ले में रनों पर अंकुश लगाते हुए, विकेट भी निकाले। अब भारत को उम्मीद होगी कि रवि अपने इस फ़ॉर्म को आगे भी बरकरार रखें। इससे टी20 विश्व कप की तैयारी में भारत को काफ़ी मदद मिलेगी। टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ़ छह टी20 मैच खेलने हैं, ऐसे में भारत के पास ज़्यादा बदलाव करने का मौक़ा भी नहीं है।
23 वर्षीय लेग स्पिनर ने हाल के वर्षों में काफ़ी बेहतरीन खेल दिखाया है। फ़रवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से, उनके पास 17.38 की औसत से 34 टी20 विकेट हैं। सबसे अहम बात यह है कि अपने टी20आई करियर में रवि सिर्फ़ सात की इकॉनमी से रन ख़र्च करते हैं, जो कि टी20 क्रिकेट में काफ़ी सम्मानजनक है।
रवि के नंबर एक गेंदबाज़ बनने के बाद राशिद ख़ान, वानिंदु हसरंगा, आदिल रशीद और महीष थीक्षणा को एक-एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा है।
पूरी आईसीसी रैंकिंग यहां देखिए.
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.