ICC टेस्ट रैंकिंग : पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे बोलैंड, पंत की शीर्ष 10 में वापसी
बुमराह सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने, जायसवाल तीसरे स्थान पर बरक़रार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में 21 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने पहली बार ICC की टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश किया है।
सीरीज़ में 13.19 की औसत से गेंदबाज़ी करने वाले बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 86 रन देकर 10 विकेट लिए, उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर सीरीज़ में 3-1 से जीत सुनिश्चित की। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत बोलैंड को 29 स्थानों का फ़ायदा हुआ और वह संयुक्त तौर पर नौवें स्थान पर पहुंच गए।
सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वालेजसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर काबिज़ हैं और उनके खाते में अब एक और रेटिंग अंक जुड़ गया है जिसके चलते वह 908 रेटिंग रिकॉर्ड रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। सीरीज़ में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट हासिल किए थे।
पैट कमिंस और कगिसो रबाडा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि जॉश हेज़लवुड शीर्ष तीन से बाहर हो गए हैं। वहीं मार्को यानसन को शीर्ष पांच में जगह मिल गई है।
बल्लेबाज़ी में बवूमा, पंत और बाबर की रैंकिंग में सुधार
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 615 रन बनाने वाली साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला
106 रनों की पारी खेलने वाले तेम्बा बवूमा अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि 256 रनों की पारी खेलने वाले रयान रिकलटन को 48 स्थानों का फ़ायदा हुआ है और वह 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जबकि 58 और 81 रनों की पारी खेलने वाले बाबर आज़म 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सिडनी में 40 और 61 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। तीन स्थान के फ़ायदे के साथ वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर बरक़रार हैं। पहले स्थान पर जो रूट और दूसरे स्थान पर हैरी ब्रूक कायम हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.