News

स्मिथ टेस्‍ट बल्‍लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर, कमिंस गेंदबाज़ों में दूसरे पर

इस साल मार्च से टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद केन विलियमसन ने जो रूट की जगह शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज़ का स्थान लिया

केन विलियमसन से एक अंक पीछे हैं स्‍टीवन स्मिथ  Getty Images

टेस्‍ट बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में स्‍टीवन स्मिथ ने चार स्‍थान की छलांग लगाकर दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया है, वहीं जो रूट फ‍िसलकर पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं। मार्च से टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले केन विलियमसन ने रूट की जगह पर नंबर एक स्‍थान हासिल किया। तीसरे और चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड मौजूद हैं।

Loading ...

स्मिथ ने दूसरे ऐशेज़ टेस्‍ट में 110 और 34 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्‍कार दिया गया। 43 रन से मिली जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है।

स्मिथ के 882 अंक हैं और वह विलियमसन से मात्र एक अंक पीछे हैं, जबकि लाबुशेन (873) और हेड (872) के बीच भी एक अंक का अंतर हैं। उस्‍मान ख्‍वाजा सातवें नंबर पर काबिज हैं।

गेंदबाज़ों में पैट कमिंस ने दो स्‍थान की छलांग लगाकर दूसरा स्‍थान हासिल किया और वह आर अश्विन से पीछे हैं। ऐशेज़ में अभी तक कमिंस ने आठ विकेट हासिल किए हैं।

कमिंस ने दूसरे स्‍थान पर जेम्‍स एंडरसन की जगह ली, जबकि एंडरसन दो टेस्‍ट में 77 ओवर गेंदबाज़ी करके तीन विकेट ले पाए जिसकी वजह सह वह चौथे स्‍थान पर खिसक गए। वहीं लॉर्ड्स में छह विकेट लेने वाले मिचेल स्‍टार्क भी दो स्‍थान की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर आ गए।

रूट और बेन स्‍टोक्‍स ने ऑलराउंडरों की सूची में बढ़त बनाई है। स्‍टोक्‍स ने लॉर्ड्स में 155 रन और सीरीज़ में अब तक तीन विकेट लिए हैं। जिससे वह चौथे नंबर पर आ गए हैं, जबकि ऐजबेस्‍टन में 118 रन और लॉर्ड्स में दो विकेट लेने वाले रूट नंबर सात पर आ गए हैं।

Steven SmithKane WilliamsonPat CumminsJames AndersonMitchell StarcNew ZealandAustraliaEnglandICC World Test ChampionshipThe Ashes