News

लगातार दो अर्धशतकों के बाद टॉप-10 T20I रैंकिंग में सूर्यकुमार की वापसी

बुमराह, पंड्या और दुबे की रैंकिंग में भी उछाल, अभिषेक अभी भी बल्लेबाज़ी में शीर्ष पर

सूर्यकुमार यादव ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लगातार दो अर्धशतक लगाए  BCCI

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की फ़ॉर्म में वापसी का असर ICC T20I बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी दिखा है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे और तीसरे T20I में लगातार अर्धशतकीय पारियों के बाद सूर्यकुमार पांच पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Loading ...

इस बीच हार्दिक पंड्या ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं। इससे पहले वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार मैचों में 142 रन बना चुके थे। साथी ऑलराउंडर शिवम दुबे भी छह स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दुबे ने इस सीरीज़ में अब तक तीन विकेट लिए हैं, इसके अलावा दूसरे मैच में 18 गेंदों में नाबाद 36 रन भी बनाए।

इस बीच अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 35 गेंदों में 84 और 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाने के बाद अभिषेक के 929 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद फ़िल सॉल्ट से 80 ज़्यादा हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर चल रहे तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

तीसरे T20I में तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Suryakumar YadavHardik PandyaShivam DubeAbhishek SharmaJasprit BumrahIndiaIndia vs New ZealandIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India