News

ICC ने महिला खेलों में सोशल मीडिया दुर्व्यवहार को ख़त्म करने के लिए AI टूल का सफल परीक्षण किया

इस AI टूल की मदद से अपमानजनक सोशल मीडिया टिप्पणी को चिन्हित करता है और उसे हटाता है

ICC ने महिला T20 विश्व कप के दौरान इस अभियान को चलाया गया था  Getty Images

हाल ही में ICC ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दुर्व्यवहार को कम करने की मंशा से एक बड़ा ट्रायल किया था, जिसमें पता चला है कि खिलाड़ियों और टीमों के सोशल मीडिया पेज पर की गई टिप्पणियों में से लगभग हर पांचवा कमेंट हानिकारक होता है या बॉट्स द्वारा बनाई गई है। यह कार्यक्रम हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए महिला T20 विश्व कप के दौरान चलाया गया था, जिसमें ICC ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार को कम करने के लिए GoBubble नामक टेक कंपनी के द्वारा विकसित एक AI टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल ने 60 खिलाड़ियों और आठ टीमों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर 1,495,149 कमेंट्स का विश्लेषण किया, जिनमें से 271,100 टिप्पणियों में नस्लवाद, लिंग भेदभाव, समलैंगिकता और अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार वाले कमेंट्स शामिल थे।

Loading ...

सभी निगरानी की गई अकाउंट्स उन खिलाड़ियों या टीमों के थे जिन्होंने इस सेवा को अपनाने का फ़ैसला किया था, जिसे ICC ने खिलाड़ियों के लिए खेल को सुरक्षित बनाने के एक तरीके के रूप में पेश किया था। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि महिला क्रिकेट पर फ़ैंस का ध्यान काफ़ी ज़्यादा बढ़ता जा रहा है।

इस साल की शुरुआत में ESPNcricinfo ने सोशल मीडिया उत्पीड़न पर एक गहन रिपोर्ट प्रकाशित की थी और पाया कि महिला खिलाड़ियों या खिलाड़ियों की महिला साथी के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार प्रचुर मात्रा में है। सोमवार को ICC की अगली महिला FTP में 10 से 11 टीमों का विस्तार होगा, 100 से अधिक अतिरिक्त मैच और तीन लीगों के लिए समर्पित विंडो होंगे, जो महिला खेल पर ध्यान और विकास को बढ़ाएंगे।

ICC के डिजिटल प्रमुख फिन ब्रैडशॉ ने ESPNcricinfo को बताया, "ICC के प्रमुख उद्देश्यों में से एक यह देखना है कि हम कितनी महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस मामले में हमें बहुत सी महिलाओं और लड़कियों की कहानियां सुनने को मिलीं हैं।

"आप नहीं चाहते कि कोई युवा महिला खिलाड़ी पर इसका प्रभाव पड़े। अगर कोई युवा खिलाड़ी देखती है कि उसके फ़ेवरिट प्लेयर ने सोशल मीडिया पर क्या झेला है, तो वह सोचती है, 'मैं इसका सामना नहीं कर सकती।' हमें पता है कि मानसिक स्वास्थ्य दुनिया भर में एक बड़ी बात है और सोशल मीडिया मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ख़राब हो सकता है। इसलिए हम इसे ठीक करने का प्रयास करना चाहते हैं ताकि उस लड़की का क्रिकेट खेलने का निर्णय आसान हो सके।"

GoBubble टूल दो तरीकों से काम करता है: यह अपमानजनक शब्दों को पहचानता है, जो अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में हो सकते हैं और यह सोशल मीडिया पेज पर अप्रासंगिक सामग्री का विज्ञापन करने वाले बॉट्स के लिए भी स्कैन करता है।

Bangladesh WomenZimbabwe WomenWest Indies WomenSri Lanka WomenSouth Africa WomenPakistan WomenNew Zealand WomenIreland WomenIndia WomenEngland Women