News

पांच स्‍थान की छलांग लगाकर शीर्ष 10 के करीब रेणुका सिंह

आईसीसी की महिला टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंची सेरा ग्‍लेन

पिछले कुछ समय से टी20 में रेणुका ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन  Getty Images

आईसीसी की ताज़ा महिला टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय रैंकिंग में भारत की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह पांच स्‍थान की छलांग लगाकर 13वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं, जबकि इंग्‍लैंड की लेग स्पिनर सेरा ग्‍लेन करियर की सर्वश्रेष्‍ठ दूसरी रैंकिंग में पहुंच गई हैं और अब वह एक नंबर पर मौजूद सोफ़ी एक्‍लेस्‍टन से कुछ ही दूर पर खड़ी हैं। शनिवार को भारत के ख़‍िलाफ़ पहले टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय में ग्‍लेन ने चार विकेट लिए थे।

Loading ...

उनके 23 रनों पर चार विकेट की बदौलत इंग्‍लैंड ने भारत को सात विकेट पर 132 रनों पर रोककर नौ विकेट से जीत हासिल की थी। वह अब एक्‍लेस्‍टन से 13 अंक दूर हैं। इससे पहले पिछले महीने भी उन्‍होंने हमवतन कैथरीन ब्रंट को पछाड़कर दूसरा स्‍थान हासिल किया था।

बल्‍लेबाज़ों में इंग्‍लैंड की सोफ़ी डंकली और ऐलिस कैप्‍सी को भी फ़ायदा हुआ है। 44 गेंद में नाबाद 61 रन बनाने वाली डंकली 13 स्‍थान की छलांग लगाकर 44वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं नाबाद 32 रन बनाने वाली कैप्‍सी 12 स्‍थान की छलांग लगाकर 52वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी तीन स्‍थान की छलांग लगाकर 33वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Renuka SinghSarah GlennSophia DunkleyAlice CapseyDeepti SharmaIndia WomenEngland WomenIndiaEnglandIndia Women tour of England

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।