पाकिस्तान कोच ब्रैडबर्न: हमारी पावरप्ले बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही है और हमें यह बात पता है
श्रीलंका के साथ बड़े मुक़ाबले से पहले उन्होंने अपने शीर्ष क्रम की क़ाबिलियत पर पूरा भरोसा जताया

पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न का मानना है कि उनकी टीम अब तक पावरप्ले में बल्लेबाज़ी करने में सही लय में नहीं आ पाएं हैं, हालांकि इससे वह अधिक चिंतित नहीं हैं। पाकिस्तान की कई दिक़्क़तें फ़ख़र ज़मान के ख़राब फ़ॉर्म के चलते उभर रहीं हैं। अप्रैल में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 180 रनों की नाबाद पारी के बाद से उन्होंने 11 पारियों में 33 का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के विरुद्ध मैच के लिए टीम संयोजन पर कोई स्पष्टता नहीं जताई।
ब्रैडबर्न ने कहा, "अब तक हमारे लिए पहले पड़ाव में बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही, लेकिन यह एक अच्छी बात है। हम पावरप्ले में खेलने वाले सभी बल्लेबाज़ों पर पूरा भरोसा रखते हैं। पिछले विश्व कप और अब के बीच हमारे शीर्ष के तीन बल्लेबाज़ों ने अधिकतर रन बनाए हैं। यह शायद और पेहलूओं को थोड़ा कमज़ोर बना देता आया है।
"यह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी क्लिक करेंगे। हम ईमानदारी के साथ कह सकते हैं कि हमें पावरप्ले से उतना कुछ नहीं मिला है। लेकिन हम अन्य पड़ावों के खेल से काफ़ी ख़ुश हैं। हमने पिछले मैच में इन सब में पर्याप्त काम किया और जीत हासिल की। ड्रेसिंग रूम में लक्ष्य तो आख़िर वही था।"
ब्रैडबर्न पूर्व कोच मिकी आर्थर के सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा थे और जून 2020 तक फ़ील्डिंग कोच रहे थे। 2021 तक उन्होंने पीसीबी में हाई-परफ़ॉर्मेंस कोचिंग के प्रमुख की भूमिका में भी कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया था। ब्रैडबर्न खिलाड़ियों को अपने तरीक़े से अभ्यास करने को प्रेरित करने में विश्वास करते हैं और शायद इसी वजह से सोमवार के वैकल्पिक अभ्यास के दिन इमाम-उल-हक़, शाहीन शाह अफ़रीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने होटल में विश्राम करना पसंद किया।
ब्रैडबर्न ने कहा, "हम खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा रखते हैं कि उन्हें अपने लिए उचित प्रक्रिया पता है। यह व्यक्तिगत बात नहीं, टीम की बात है। हमारा लक्ष्य है दो अंक हासिल करना। कुछ खिलाड़ी अभ्यास में ऊर्जा नहीं लगाना चाहते और कोच के तौर पर मैं इससे ख़ुश हूं।
हालांकि ब्रैडबर्न ने लंबे नेट्स सेशन के बजाय विशेष क्षेत्रों पर मेहनत करने पर ज़ोर दिया। उदाहरण के तौर पर सऊद शकील ने पहली मैच से पूर्व तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ बेहतर बल्लेबाज़ी करने के लिए अपने बैकलिफ़्ट को छोटा करने का अभ्यास किया था। ब्रैडबर्न बोले, "शुरुआत में भारत में मौजूद सुविधाओं को देखते हुए सभी को ऐसा लग रहा था कि जल्दी से पैड पहन कर मैदान पर उतर पड़ें। लेकिन कोचिंग स्टाफ़ के तौर पर हम उन्हें अपनी ऊर्जा बचाए रखना चाहते हैं और उन्हें ऐसे अभ्यास करने को प्रेरित करना चाहते हैं कि वह टीम में अपनी भूमिका को बेहतर निभा सकें।"
हालिया एशिया कप में एक क़रीबी मुक़ाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात दी थी। मौजूदा टीम निदेशक आर्थर श्रीलंका के साथ भी काम कर चुके हैं और ब्रैडबर्न वहीं से मिली रणनीति पर भरोसा जताएंगे। उन्होंने कहा, "हम श्रीलंका टीम से काफ़ी अच्छी तरह परिचित हैं। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में हमें हालिया समय में काफ़ी परेशान किया है। लेकिन हम भी उनसे अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं। हमारे पास मिकी आर्थर नामक एक गुप्त हथियार है, जो उनके साथ काम कर चुके हैं। आज सुबह हुए मीटिंग्स में मिकी ने उनके गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों पर काफ़ी कुछ टीम के साथ साझा किया।
"बतौर टीम, हम जानते हैं कि हम किस चीज़ पर फ़ोकस करना चाहते हैं और वह है मैच जीतना। इसके साथ हमने खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका पर भी स्पष्टता बनाने की पूरी कोशिश की है। यह व्यक्तिगत सफलता की नहीं, टीम के साथ मिलकर अच्छा करने की बात है और यह देखते हुए बहुत ख़ुशी होती है।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.