रोहित : विराट के बारे में ज़्यादा कुछ बोलने की ज़रूरत नहीं, वह यह काम सालों से करते आ रहे हैं
भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाज़ों ने उन्हें मैच में वापस लाया
पुजारा : विराट कोहली शतक के हक़दार थे फिर भी मैं इस पारी को शतक से कम नहीं मानूंगा
भारत की न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथभारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद अपने गेंदबाज़ों की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
34वें ओवर में एक समय न्यूज़ीलैंड का स्कोर 178 रन पर 2 विकेट था। इसी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने टिककर खेल रहे रचिन रवींद्र का विकेट लिया और न्यूज़ीलैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। भारत ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा 2 ओवर शेष रहते ही पूरा कर लिया। यह भारत की विश्व कप 2023 में पांचवीं जीत है, जो उन्हें अंक तालिका की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाती है।
मैच के बाद रोहित ने कहा, "जिस तरह से डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र बल्लेबाज़ी कर रहे थे, समय लग रहा था कि हमें 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना होगा। पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी और ओस पड़ रही थी। लेकिन मुझे गेंदबाज़ों को क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने मैंच में हमें वापस लाया और उन्हें 270 के आस-पास के स्कोर पर रोका।"
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित ने 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर एक प्लेटफ़ॉर्म दिया, जिसके बाद विराट कोहली ने 95 रन बनाकर इस मैच को पूरी तरह से भारत के नाम कर दिया। विराट और जाडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई।
रोहित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो विराट के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। वह ऐसा सालों से करते आ रहे हैं। उनका दिमाग़ हमेशा शांत रहता है और वह अपने काम से सबको जवाब देते हैं। पारी के अंत के दौरान हम पर कुछ दबाव आ गया था क्योंकि हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विराट और जाडेजा की साझेदारी ने हमें मैच में बनाए रखा।"
लेथम: हम कुछ रन कम हो गए
वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम का मानना है कि मिचेल और रचिन की साझेदारी के बाद उन्हें कुछ और रन बनाने चाहिए थे। न्यूज़ीलैंड अपने आख़िरी के 15 ओवरों में सिर्फ़ 86 रन ही बना सका, जबकि उसके सात विकेट हाथ में थे।
लेथम ने कहा, "आख़िरी 10 ओवरों में हम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सके। डैरिल और रचिन की साझेदारी ने हमें एक प्लेटफ़ॉर्म दिया था। हालांकि इसका श्रेय भारतीय गेंदबाज़ों को भी जाता है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.