जसप्रीत बुमराह : इंग्लैंड ने हमारे सामने एक अच्छी चुनौती पेश की
बुमराह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में तीन विकेट लिए

टूर्नामेंट में पहली बार टोटल सेट करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में काफ़ी समस्या करना पड़ा। भारतीय टीम ने शुरुआत में अपने विकेट खो दिए लेकिन रोहित शर्मा की 87 रनों की बदौलत भारतीय टीम नौ विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर बना सकी। भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक शानदार जीत हासिल की और जसप्रीत बुमराह को लगता है कि यह उनकी टीम के लिए एक अच्छी चुनौती थी।
बुमराह ने स्काय स्पोर्ट्स से कहा, "हमारे लिए यह अच्छा था क्योंकि हम अब तक पहले फ़ील्डिंग ही करते आ रहे थे और हमें अच्छे नतीजे भी मिल रहे थे। हमें दबाव में लाया गया और यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती थी। हमने शुरुआत में ही विकेट खो दिए थे। इसलिए अब हमें मैच जीतने के लिए काफ़ी एफ़र्ट लगाने की ज़रूरत थी।"
अपनी दूसरी जीत की तलाश कर रही इंग्लैंड ने बिना किसी के नुकसान के 30 रन बना लिए थे। डाविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर डटे हुए थे। हालांकि पांचवें ओवर में बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर पहले मलान और फिर जो रूट को पवेलियन भेजकर मैच रुख़ बदल दिया।
इसके बाद मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने मिलकर इंग्लैंड के ऊपर दबाव बढ़ा दिया। बुमराह ने कहा कि वह शुरुआत में स्विंग की तलाश कर रहे थे लेकिन स्विंग ना मिलने के कारण वह पिच से मदद लेने के लिए हार्ड लेंथ पर गेंद डालने लग गए।
बुमराह ने कहा, "जब भी आप नई गेंद से गेंद डालते हैं तब आप स्विंग की तलाश करते हैं, अन्यथा यही कोशिश होती है कि आप हार्ड लेंथ को हिट करने की कोशिश करते हैं ताकि इसे जितना संभव हो कठिन बनाया जा सके। शुरुआत में थोड़ी बहुत स्विंग मिल रही थी लेकिन मेरे छोर से उतनी नहीं मिल रही थी। इसके बाद मैंने सीम गेंदबाज़ी की तरफ़ रुख़ कर लिया।"
बुमराह ने तीन विकेट ज़रूर लिए लेकिन सारी महफ़िल शमी लूट गए। शमी ने चार विकेट लिए जिसमें जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और मोईन अली के विकेट शामिल थे।
बुमराह ने शमी के बारे में कहा, "वह लाजवाब हैं। वह इस खेल के दिग्गजों में से एक हैं। जिस तरह से वह गेंदबाज़ी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वह टेस्ट मैच खेल रहे हों और यह देखना काफ़ी अच्छा था। मुझे उनके साथ गेंदबाज़ी करने में काफ़ी मज़ा आता है।"
पीठ में इंजरी के चलते एक साल तक बाहर रहने वाले बुमराह ने कहा कि इस दौरान उन्होंने भी अपने करियर पर उठ रहे सवालों के बारे में सुना था।
बुमराह ने कहा, "मेरी पत्नी स्पोर्ट मीडिया डिपार्टमेंट में ही काम करती हैं। मैंने अपने करियर पर उठ रहे कई सवाल सुने थे कि मैं कभी वापसी नहीं कर पाऊंगा लेकिन यह सब मायने नहीं रखता। मैं बहुत खुश हूं। मैं किसी भी चीज़ के पीछे नहीं भाग रहा था।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.