News

जॉस बटलर: धर्मशाला की आउटफ़ील्ड ख़राब, बाउंड्री पर फ़ील्डर्स को रहना होगा सजग

स्टोक्स बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से भी बाहर रह सकते हैं

बटलर ने की धर्मशाला के आउटफील्ड की जमकर आलोचना  ICC via Getty Images

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने धर्मशाला की आउटफ़ील्ड को खराब बताया है और साथ ही इस मैदान के विश्व कप मुकाबले को होस्ट करने की काबिलियत पर भी सवाल खड़े किए हैं। बटलर ने अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाले मुकाबले में डाइव लगाते समय सावधान रहने की हिदायत भी दी है।

Loading ...

अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद मैच ऑफिशियल्स ने धर्मशाला की आउटफ़ील्ड को औसत रेटिंग दी थी। हालांकि, देखा गया था मुजीब उर रहमान ने जब बाउंड्री पर डाइव लगाई थी तो उनका घुटना ज़मीन में लगभग धंस सा गया था।

अफ़ग़ानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट के मुताबिक मुजीब लकी थे कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और उन्होंने इंग्लैंड को सजग रहने की सलाह दी है। इंग्लैंड ने रविवार की दोपहर और सोमवार की सुबह धर्मशाला में ट्रेनिंग की और टीम के कप्तान बटलर भी आउटफ़ील्ड को लेकर चिंतित दिखाई दिए।

उन्होंने कहा, "मेरे विचार से ये काफ़ी खराब है। मुझे लगता है कि जब भी आप बात करते हैं कि डाइव लगाने के समय सावधान रहें या फिर फ़ील्डिंग में सावधानी बरतें तो यह एक टीम के रूप में आप जो बनना चाहते हैं उसके विपरीत जाता है।"

"रन बचाने के लिए आप ख़ुद को झोंकते है, लेकिन जिस तरह की सतह और आउटफ़ील्ड है उस पर ये आदर्श नहीं होगा। हालांकि, हम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम तालमेल बैठाएंगे। निश्चित तौर पर जब आपको लगे कि आपको ख़ुद को पीछे खींचना पड़ रहा है तो एक विश्व कप मैच में आप खिलाड़ी या टीम के रूप में इसे पसंद नहीं करेंगे।"

लगातार दूसरा मैच मिस करेंगे स्टोक्स

बेन स्टोक्स वर्तमान विश्व कप में इंग्लैंड के लिए लगातार दूसरा मैच मिस करने वाले हैं क्योंकि उनके बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मंगलवार को मैदान में उतरने की उम्मीद बेहद कम है। इंग्लैंड के धर्मशाला पहुंचने के बाद स्टोक्स ने दो बार नेट्स पर बल्लेबाज़ी की है और इस दौरान उन्हें काफ़ी सहज देखा गया। ऐसी उम्मीद है कि रविवार को दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के साथ स्टोक्स की वापसी हो सकती है।

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से पहले बटलर ने बीबीसी को बताया कि स्टोक्स लगातार काफ़ी ज़्यादा सुधार दिखा रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि भले ही उनकी नेट्स पर वापसी अच्छा संकेत है, लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उनका खेलना काफ़ी मुश्किल है।

Jos ButtlerJonathan TrottBen StokesAfghanistan vs BangladeshICC Cricket World Cup

मैट रोलर ESPNcricinfo अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ्रीलांसर नीरज पाण्डेय ने किया है