बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में खेल सकते हैं केन विलियमसन
कोच गैरी स्टीड ने दिए संकेत, टिम साउदी भी अब फ़िट

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के बाद वापसी को तैयार हैं। न्यूज़ीलैंड का अगला मैच बांग्लादेश से चेन्नई में है और कोच गैरी स्टीड के मुताबिक विलियमसन अब बेहतर नज़र आ रहे हैं। उन्होंने विलियमसन के खेलने की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कहा कि चोट से वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी अब वापसी के लिए उपलब्ध हैं।
स्टीड ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया, "विलियमसन तेज़ी से फ़िट हो रहे हैं। पिछले पांच या छह दिन उनके लिए बहुत ही बेहतर गुजरे हैं और वह फ़ील्डिंग के स्तर पर भी मेहनत कर रहे हैं। चोट तो अब नहीं है, हमें देखना है कि वह विकेटों के बीच दौड़ कैसे कर रहे हैं और क्या वह 50 ओवर फ़ील्डिंग करने में सक्षम हैं? अगले मुक़ाबले से पहले हमारा दो और अभ्यास सत्र बाक़ी है, लेकिन हमें लग रहा है कि वह अगले मैच तक वापसी कर लेंगे। हालांकि अभी हम इसको लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हैं।"
विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान पैर में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ विश्व कप के लीग मुक़ाबले में नहीं नज़र आए थे।
हालांकि स्टीड ने यह नहीं बताया कि विलियमसन टीम में किसकी जगह आएंगे क्योंकि उनकी जगह नंबर तीन पर खेलने वाले रचिन रवींद्र ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर अपना स्थान पक्का कर लिया है। लेकिन उन्होंने ज़रूर कहा कि अगर विलियमसन उपलब्ध हैं तो वह ज़रूर खेलेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.