तेम्बा बवूमा ने साउथ अफ़्रीका के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया
बवूमा अंतिम लीग मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान दिखे थे

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल से पहले साउथ अफ़्रीका के लिए सोमवार को ईडन गार्डंस में हुए वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान अच्छे संकेत दिखाई दिए। साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने 30 मिनट से ज़्यादा समय तक वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
बवूमा ने साउथ अफ़्रीका के फ़ीज़ियोथेरेपिस्ट और कंडीशनिंग कोच की निगरानी में आउटफ़ील्ड में दौड़ लगाने के साथ साथ फ़िटनेस ड्रिल किए। दौड़ लगाते समय बवूमा कष्ट में नहीं दिखाई दे रहे थे, हालांकि उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी।
एक स्टंप के साथ बल्लेबाज़ी का अभ्यास करने के बाद बवूमा की टीम के कोच रॉब वॉल्टर के साथ लंबी चर्चा भी हुई थी। रासी वान दर दुसें के अभ्यास के बाद वह बल्लेबाज़ी के लिए गए और उन्होंने डाउन द ट्रैक आकर कुछ शॉट भी खेले।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि गुरुवार को होने वाले सेमीफ़ाइनल से पहले बवूमा की फ़िटनेस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और टीम का कप्तान होने के नाते टीम मैनेजमेंट उन्हें खेलने का पूरा अवसर भी देगा।
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका के अंतिम लीग मैच के दौरान बवूमा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते वह पहली पारी की नौ गेंदों बाद ही मैदान छोड़कर चले गए थे। हालांकि वह चार ओवर के बाद मैदान में वापस आए लेकिन उन्होंने अधिकांश समय मिड ऑफ़ पर ही फ़ील्डिंग की। उन्हें गेंद का पीछा करने में भी काफ़ी दिक्कत आ रही थी।
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने रविवार को बताया था कि बवूमा की फ़िटनेस में सुधार देखा गया है और उन्हें स्कैन के लिए भी नहीं ले जाया गया है। हालांकि बवूमा की मौजूदा फ़िटनेस को लेकर औपचारिक तौर पर कोई ताज़ा अपडेट नहीं आई है। अगर बवूमा सेमीफ़ाइनल के लिए फ़िट नहीं हो पाते हैं तब उनकी अनुपस्थिति में ऐडन मारक्रम टीम की अगुवाई करेंगे। बांग्लादेश और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लीग स्टेज के दौरान भी बवूमा की अनुपस्थिति में कप्तानी मारक्रम ने ही की थी और पारी की शुरुआत रीज़ा हेंड्रिक्स ने की थी।
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.