News

अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा आईएल टी20 का दूसरा सीज़न

यूएई में आयोजित होने वाली इस फ़्रैंचाइजी लीग में टी20 के बड़े-बड़े दिग्गज लेते हैं भाग

पहले आईएल टी20 ट्रॉफ़ी के साथ गल्फ़ जायंट्स की टीम  ILT20

इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के दूसरे संस्करण का आयोजन 13 जनवरी 2024 से शुरू होगा। पिछले सप्ताह ही इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण समाप्त हुआ था, जब गल्फ़ जायंट्स ने डेज़र्ट वाइपर्स को हराकर ख़िताब जीता था।

Loading ...

दूसरे सीज़न में चार प्लेऑफ़ मैचों समेत कुल 34 मैच होंगे। जल्द ही पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा होगी। 2023 में यूएई आधारित इस फ़्रैंचाइजी लीग के अलावा साउथ अफ़्रीका में भी एसए20 नाम के फ़्रैंचाइजी लीग की शुरुआत हुई थी।

इन दोनों नए लीगों की तारीख़ों का टकराव आपस में होने के साथ-साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और बिग बैश लीग (बीबीएल) से भी हो रहा था। मोईन अली जैसे ऐसे कुछ खिलाड़ी भी थे, जिनका एक साथ चलने वाली कई लीगों में कॉन्ट्रैक्ट था। अगले साल इन तारीख़ों का टकराव कम से कम हो या ना हो, शायद इसलिए ही आईएल टी20 ने एक साल पहले ही तारीख़ों की घोषणा कर दी है।

Moeen AliUnited Arab EmiratesIndiaVipers vs GiantsInternational League T20