क्या एक बार फिर ILT20 में बजेगा MI एमिरेट्स का डंका?
दो टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं, ILT20 के दौरान SA20 लीग भी खेली जाएगी

ILT20 का तीसरा सीज़न, पिछले सीज़न फ़ाइनल खेलने वाले दुबई कैपिटल्स और MI एमिरेट्स के बीच भिड़ंत से शुरू होगा। लीग के पिछले दो सीज़न सफल रहे हैं और दोनों सीज़न में काफ़ी दर्शकों ने मैदान का रुख़ किया है, जबकि टीवी पर भी अच्छी ख़ासी संख्या में लोगों ने इस टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठाया। तीसरे सीज़न के भी कुछ वैसे ही रहने की उम्मीद है। आइए इस टूर्नामेंट से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर चर्चा करते
ILT20 कब शुरू हो रहा है? कितने मैच खेले जाएंगे और कितने वेन्यू पर खेले जाएंगे?
ILT20 11 जनवरी से दुबई में शुरू होगा। इसमें कुल 34 मैच खेले जाएंगे जिसमें 30 लीग मैच शामिल हैं। इसके बाद दो क्वालिफ़ायर, एक एलिमिनेटर और एक फ़ाइनल खेला जाएगा। पिछले दो सीज़न भी टूर्नामेंट की रूपरेखा यही थी। टूर्नामेंट का अमतिम मैच 9 फ़रवरी को खेला जाएगा। दुबई के अलावा इस टूर्नामेंट के मैच शाहरजाह और आबू धाबी में खेले जाएंगे।
कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
पिछली बार की तरह ही कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं - दुबई, MI एमिरेट्स, आबू धाबी नाइट राइडर्स, डेज़र्ट वाइपर्स, गल्फ़ जायंट्स और शाराजाह वॉरियर्स।
टूर्नामेंट की रूपरेखा क्या होगी?
सभी छह टीमों एक दूसरे के ख़िलाफ़ दो बार खेलेंगी, जिसका मतलब है कि हर टीम 10 लीग मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें पहला क्वालिफ़ायर खेलेंगी, जिसके विजेता को सीधा फ़ाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर के विजेता और पहले क्वालिफ़ायर में हारी हुई टीम के बीच दूसरे क्वालिफ़ायर में दूसरे फ़ाइनलिस्ट का निर्णय होगा।
पहला क्वालिफ़ायर दुबई में आयोजित होगा। जबकि एलिमिनेटर आबू धाबी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालिफ़ायर शारजाह में खेला जाएगा।
MI गतविजेता है ना? क्या इस बार भी वह प्रबल दावेदार है?
हां, वह गतविजेता हैं और इस बार भी उनकी टीम को पराजित करना काफ़ी कठिन नज़र आ रहा है। टीम की कप्तानी निकोलस पूरन के हाथों में है जबकि कायरन पोलार्ड, रोमारियो शेफ़र्ड, अल्ज़ारी जोसेफ़ और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी जैसे खिलाड़ी इस दल में शामिल हैं। उन्हें डेज़र्ट वाइपर्स से चुनौती मिल सकती है, जिनके दल में फ़ख़र ज़मान, आज़म ख़ान. शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
टीमों के कप्तान कौन हैं? क्या पिछले सीज़न की तुलना में इस बार कोई बदलाव भी किया गया है?
हां, पिछले सीज़न वाइपर्स की कप्तानी कॉलिन मुनरो ने की थी लेकिन इस बार वाइपर्स की कप्तानी न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन करेंगे। शारजाह वॉरियर्स की कप्तानी में बदलाव किया गया है, टॉम कोहलर-कैडमोर के बजाय अब टिम साउदी कप्तानी करेंगे। इसके अलावा अन्य कप्तान वही हैं, सुनील नारायण नाइट राइडर्स, डेविड वॉर्नर कैपिटल्स, पूरन MI और जेम्स विन्स जायंट्स की कप्तानी करेंगे।
पिछले सीज़न क्या कुछ ख़ास हुआ था?
इस टूर्नामेंट में MI पूरी तरह से हावी रही थी। उन्होंने छह जीत और चार हर के साथ अंक तालिका को शीर्ष पर समाप्त काय था जबकि जायंट्स ने भी 12 अंक अर्जित किए थे। हालांकि जायंट्स को नॉकआट में पहले MI और फिर दूसरे क्वालिफ़ायर में कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
फ़ाइनल में MI के शीर्ष क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने तीन विकेट के नुक़सान पर 208 रन बनाए थे जबकि इसके जवाब में कैपिटल्स सात विकेट के नुक़सान पर महज़ 163 रन ही बना पाए थे।
इस सीज़न किन खिलाड़ियों पर नज़रे रहेंगी?
निश्चित तौर पर पूरन पर तो सबकी नज़रें रहेंगी ही जिन्होंने 2024 में 74 T20 पारियों में 2331 रन बनाए जो कि किसी बल्लेबाज़ द्वारा पिछले साल इस प्रारूप में बनाए गए सर्वाधिक रन भी थे। उन्होंने 170 छक्के भी लगाए और इस सूची में दूसरे नंबर पर हाइनरिक क्लासन रहे थे जिन्होंने 105 छक्के लगाए।
इनके अलावा रदरफ़ोर्ड और रोवमन पॉवेल भी हैं, भले ही वॉर्नर IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड गए लेकिन उन्हें भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ए एम गज़नफ़र भी UAE की पिचों पर कमाल दिखा सकते हैं।
क्या किसी स्थानीय खिलाड़ी पर भी नज़र रखी जा सकती है? कौन से एसोसिएट खिलाड़ी खेल रहे हैं?
मोहम्मद वसीम और आयान अफ़्ज़ल के नियमित तौर प खेलने की संभावना है और इनके अलावा आलीशान शराफ़ू और आर्यन लाकरा भी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं।
दीपेंद्र सिंह ऐरी पिछले साल ILT20 में हिस्सा लेने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बने थे और इस साल कुशल मल्ला भी जुड़े हैं। इटली के तेज़ गेंदबाज़ थोमस डराका भी MI में शामिल हैं और वह आगामी IPL सीज़न में खेलने वाले पहले इटली के खिलाड़ी हो सकते हैं। वह इस लीग में भी शामिल किए गए पहले इटली के खिलाड़ी हैं।
हरमीत सिंह सहित USA के भी काफ़ी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हर प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो UAE के खिलाड़ियों को शामिल किया जाना अनिवार्य है जबकि दल में कम से कम दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाना अनिवार्य है।
क्या ILT20 के कार्यक्रम का टकराव किसी अन्य T20 लीग से भी होने वाला है?
हां, 9 जनवरी से 8 फ़रवरी तक SA20 खेला जाएगा, जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL), ऑस्ट्रेलिया का BBL और न्यूज़ीलैंड का सुपर स्मैश भी इसी दौरान जारी रहेगा
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.