गद्दाफ़ी स्टेडियम में इमरान ख़ान स्टैंड रहेगा बरक़रार
ऐसी अटकलें थीं कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए स्टैंड का नाम बदला जा सकता है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए सिरे से तैयार किए गए लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के नाम पर मौजूद स्टैंड का नाम बदले जाने की अटकलों को ख़ारिज कर दिया है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि PCB ने देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए इमरान का नाम हटा दिया था। 19 फ़रवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मद्देनज़र गद्दाफ़ी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है।
इमरान ख़ान एनक्लोज़र 1992 से ही स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड में से एक स्टैंड के रूप में स्टेडियम में मौजूद है, इसी साल इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप जीता था। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए लाहौर के टिकटों की बिक्री में 'इमरान ख़ान एनक्लोज़र' के नाम से भी टिकटों की बिक्री जारी है।
इमरान इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों में रावलपिंडी की एटक जेल में क़ैद हैं, हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए ख़ुद को राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बताया है। हालांकि एक अदालत ने उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को क्रमश: 14 और सात वर्षों की सज़ा सुनाई है।
पाकिस्तान तहरीक़ ए इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान की पार्टी इस समय पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी है, पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के गठबंधन की सरकार है। पंजाब प्रांत में इस समय PML(N) की सरकार है, जिसका नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पत्नी मरियम नवाज़ कर रही हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.