News

ताहिर : अश्विन ने सीपीएल से पहले ही कहा था कि हम जीतेंगे

गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स को उनका पहला ख़िताब दिलवाने के बाद साउथ अफ़्रीका के स्पिनर ने भारतीय खिलाड़ी का धन्यवाद किया

"Coming into the competition, everyone was sending jokes that I had become a captain, so I think actually those things motivated me"  CPL T20 via Getty Images

रविवार रात (भारत में सोमवार सुबह) गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स का अपना पहला सीपीएल ख़िताब जीतने के बाद कप्तान इमरान ताहिर ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि अश्विन ने उनके जीतने की भविष्यवाणी की थी।

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ नौ विकेटों की बड़ी जीत के बाद ताहिर प्रेज़ेंटेशन के दौरान बात कर रहे थे। उन्होंने ऐसे लोगों की भी बात की जो इस सीज़न उनके कप्तान नियुक्त किए जाने पर उनका मज़ाक़ उड़ा रहे थे।

ताहिर ने कहा, "इन ख़ूबसूरत लोगों के सामने इस शानदार फ़्रैंचाइज़ के लिए खेलना एक बढ़िया अनुभव रहा है। टूर्नामेंट में आते हुए सब मेरे कप्तान बनने पर मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे थे, लेकिन इससे मैं और प्रेरित हुआ। ऐसे लोगों का मैं शुक्रगुज़ार हूं। मेरा परिवार और अन्य खिलाड़ियों के परिवार भी इस सफ़र में हमारे साथ रहे और हौसला बढ़ाया।

"मैं हमारे एनालिस्ट प्रसन्ना [अगोरम] का भी आभारी हूं। वह दिन में 20 घंटे मेहनत करते हैं और हमें टीम प्लान बताते हैं। मैं भारत से अश्विन का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि हम जीतेंगे।"

गयाना लीग पड़ाव में अंक तालिका के शीर्ष पर थे लेकिन फिर क्वालिफ़ायर 1 में नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ हारे। इसके बाद उन्होंने ज़बरदस्त वापसी करते हुए पहले क्वालिफ़ायर 2 में जमैका टलावास को 101 पर और फ़ाइनल में फिर से नाइट राइडर्स को केवल 94 की स्कोर पर रोका। इससे पहले गयाना पांच बार फ़ाइनल हार चुका था।

ताहिर ने कहा, "इस साल हममें पहले से ज़्यादा भूख़ थी। अगर आप सच्चे दिल से किसी लक्ष्य का पीछा करेंगे तो आप सफल होते हैं। सब टॉस की बात कर रहे थे, लेकिन हमने दोनों [पहले बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करते हुए] में जीत हासिल की। टीम में दृढ़ विश्वास था। परिणाम की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन मैंने फ़ाइनल से पहले टीम को यही कहा कि हम इस प्रतियोगिता की श्रेष्ठ टीम हैं। अगर हम वैसे ही खेलेंगे तो कोई हमें नहीं रोक सकता।"

Imran TahirRavichandran AshwinKieron PollardTrinbago Knight RidersGuyana Amazon WarriorsTrinbago vs AmazonCaribbean Premier League